श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की अनोखी पहल

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता की ओर से बंदरगाह के आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती तूफान यश के प्रकोप से जूझने के लिए प्रभावशाली व्यवस्था की गई है. गत सोमवार को ज़ूम मीटिंग के ज़रिए पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के चेयरमैन श्री विनीत कुमार ने कहा कि हमने चक्रवती तूफान यश से निपटने के लिए तैयारियां की हैं जो इस प्रकार से हैं-
1.सभी लंगरगाहों से हर एक जहाजों को बाहर निकाल लिया गया है.


2.जहां कहीं भी आवश्यक हो, अतिरिक्त मूरिंग रस्सियों के साथ जब्त किए गए डॉक के अंदर जहाजों को ठीक से सुरक्षित किया गया है.


3.सभी बंदरगाह जहाजों को जब्त किए गए डॉक के अंदर ले जाया जा रहा है।

4.25.05.2021 से लेकर चक्रवात के थमने तक कोई भी जहाजों की आवाजाही नहीं होगी.


5.25 मई 2021 को सुबह 6 बजे से रेलवे डिपार्टमेंट से आनेवाली किसी भी सामान को नहीं लिया जाएगा. जबकि रात 10 बजे से किसी भी वैगंस को कही भी नहीं भेजा जाएगा तथा रात 10 बजे तक कई चरणों में लोकोमोटिव और रेक सुरक्षित किए जाएंगे.

6.कार्गो हैंडलिंग ऑपरेशन्स 25 तारीख को दोपहर 2 बजे से बंद कर दिया जाएगा और उससे जुड़े लोगों को शाम 6 बजे तक डॉक से निकल जाने के निर्देश दिए गए हैं.

7.25 तारिख को शाम 6बजे से सभी रोड मूवमेंट्स पर भी रोक लगा दिया जाएगा.

8.सभी नौकाओं को हावड़ा ब्रिज के अपस्ट्रीम, इंपाउंडेड डॉक या खाड़ियों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

9.पर्याप्त पोर्टेबल डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था की गई है और उन्हें स्ट्रेटेजिक लोकेशन्सपर रखा गया है.

10.डीजल चालित आरी, सीढ़ी, पंप आदि के साथ कई टीमों को स्टैंडबाय हालत में रखा गया है.

11.सभी क्रेन, बास्क्यूल ब्रिज, स्विंग ब्रिज, उपकरण आदि को सुरक्षित किया जा रहा है.

12.कोलकाता और हल्दिया में एक-एक नियंत्रण कक्ष (सैटेलाइट फोन से लैस) संचालित हो रहे हैं.

13.पोर्ट फायर सर्विस के कर्मचारी और पोर्ट डाइविंग टीम स्टैंडबाय मोड पर हैं.

14.इमरजेंसी में कोलकाता स्थित सेंटेनरी हॉस्पिटल के लिए 3 एम्बुलेंस और हल्दिया स्थित पोर्ट हॉस्पिटल के लिए 4 एम्बुलेन्स रखे गए हैं.

15.कोलकाता और हल्दिया के दो अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं.

Author