जीएसटी पर एप्लिकेशन लॉन्च

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l टैक्स टेक स्टार्ट-अप कम्पनी ‘ई-जीएसटी इंडिया’ ने भारत में पहली बार विशेष रूप से जीएसटी पर एक एप्लिकेशन लॉन्च किया है. यह टैक्स प्रॉफेशनल्स, कंसल्टेंट्स, ट्रेड तथा इंडस्ट्रीज से जुड़े टैक्स टीम्स, बिज़नेस हाउसेस, टैक्समैन इत्यादि के लिए एक एकीकृत मंच है।

मोबाइल ओटीपी तथा गूगल अकाउंट्स वेरिफिकेशन द्वारा यह ऐप्प जेन्युइन और वेरिफिएड यूज़र्स का रजिस्ट्रेशन करता है.

इस ऐप्प के माध्यम से आप जीएसटीएन से सीधे करदाताओं के रियल टाइम रजिस्ट्रेशन स्टेटस के साथ-साथ रिटर्न दाखिल करने की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा जीएसटी की खास विषयों पर जजमनेट्स और रुलिंग्स पर सीधे अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. दूसरी तरफ़ आप प्रसिद्ध संगठनों में रोजगार के अवसरों को जान सकते हैं. वहीं जीएसटी कानून में लगातार हो रहे बदलाव से भी अपने आप को अपडेट कर सकते हैं. और तो और आप जीएसटी कानून जैसे जीएसटी अधिनियम, जीएसटी नियम, फॉर्म आदि को कहीं भी और किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि आप जीएसटी से जुड़ी उत्पादों यानी किताबें, सॉफ्टवेयर, शोध उपकरण, सर्टिफिकेट क्लास आदि को किफायती मूल्यों में खरीद सकते हैं.

एक प्रेस विज्ञप्ति में ई-जीएसटी इंडिया के फाउंडर श्री आदित्य सिंघानिया ने कहा, मैं हमेशा से जीएसटी को सरल और सुलभ करने की चाह रखता था. भारतवर्ष में ई-जीएसटी जैसी ऐप्प नहीं है.

Author