अग्रवाल परिवार में खुशी की लहर


बैरकपुर स्थित वान्या फेस्टिव बैंक्वेट्स में अग्रवाल परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जलवा पार्टी में अपने नवजात जुड़वा बच्चों के साथ विकास अग्रवाल, निर्देशक, वी कम्युनिकेशन और उनकी पत्नी वर्षा अग्रवाल. यह पार्टी परिवार में जुड़वा बच्चे होने की खुशी में रखी गई थी.