जेम्स अंकल-घर और बाहर की दैनिक जरूरतों और इसके व्यावसायिक समाधान का सफल मंच

Spread the love

कोलकाता, 9 फरवरी 2022: समाज में चाहे वह पुरुष हो या महिला, हर व्यक्ति के दैनिक जीवन में घर से लेकर दफ्तर एवं अन्य क्षेत्र में इस्तेमाल होनेवाली वस्तुओं की सूची काफी लंबी होती है। एक तरफ रोजाना घर में विभिन्न तरह के दैनिक काम को पूरा करने से लेकर बीच-बीच में तस्वीर के माध्यम से विभिन्न यादों को संजोहने के अलावा रोजाना के खर्चे खातों में लेनदेन का हिसाब रखना और दफ्तर के संचालन तक का काम। दूसरी तरफ इमरजेंसी की घड़ी में डॉक्टरों की तलाश करने और उनके पास जाने से लेकर शिक्षकों की तलाश करने तक, घरेलू नौकरानी से लेकर पूजा पाठ के लिए पंडितजी से संपर्क करने तक का काम। इधर घर के बाहर की जरूरतों की बात करें तो सड़क पर आसपास मौजूद रहनेवाले मैकेनिक की तलाश करने से लेकर प्लंबर को बुलाने तक का काम। इन सब के साथ किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कई आवश्यक फोन नंबर की तलाश करना और इनके बारे में विभिन्न तरह की जानकारी को ढूंढना शामिल है। हम अगर इन सभी लंबे-चौड़े हर तरह के क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी अपने मोबाइल में रखने की कोशिश करें, तो हमारे मोबाइल की मेमोरी ओवरफ्लो होने लगेगी।

इसके बावजूद भी कई ऐसी आवश्यकता शेष रह ही जायेगी, जिसके लिए हमें निकटतम क्षेत्र से व्यक्ति की आवश्यकता होगी, क्योंकि हम अपनी समस्या को सुलझाने के लिए शहर के दूसरे हिस्से से मददगार के हमारे पास आने की उम्मीद नहीं कर सकते, क्योंकि आज के जमाने में अनजान लोगों की विश्वसनीयता और उस व्यक्ति की उपलब्धता एक बड़ा समस्या का कारण बनेगी। इस बीच हम हमेशा चाहेंगे कि अगर कोई स्थानीय व्यक्ति मिले, जो हमारी समस्या का निवारण कर दे, जिससे समय की बचत और लोकल होने के कारण उस व्यक्ति पर विश्वसनीयता दोनों ही को प्राथमिकता दी जा सकेगी। लेकिन आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हमारे लिए अपने इलाके में हर किसी के बारे में पूरी जानकारी के साथ संपर्क बनाए रखना काफी मुश्किल सी बात है।

दूसरी ओर, व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों के लिए, उनकी समय पर जरूरतों के अनुसार सही ग्राहकों के संपर्क में रहना उनके लिए एक नियमित चुनौती है। ऐसे में गिने चुने लोग ही ऐसे मिलेंगे, जो अपने तकनीकी काम के कारण अपने इलाके में प्रसिद्ध हो। जिन्हें जरूरत के समय लोग उनसे सरलता से संपर्क कर सके। अधिकांश तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को समस्या आधारित घटना पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्हें किसी पहचान वाले सर्कल के माध्यम से जरुरतमंद लोगों के पास जाना पड़ता है, या सड़क के किनारे किसी रेलवे स्टेशन-बस स्टॉप-चाय की दुकान के पास या अपने इलाके में निर्दिष्ट जगह को चुनकर वे जिन क्षेत्र में माहिर हैं, उससे जुड़े काम का इंतजार करना पड़ता है, जिससे उन्हें आमदनी हो सके।

श्री पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती (प्रोजेक्ट ओ-ऑर्डिनेटर, जेम्स अंकल) ने कहा कि: उपरोक्त चुनौतियों से निपटने और हाउस होल्डर्स (ग्राहकों) और विभिन्न क्षेत्र से जुड़े जानकार एक्सपर्ट के बीच एक सेतू का निर्माण करने के लिए गत 27 सितंबर 2018 को “जेम्स अंकल”(www.jamesuncle.com) नाम का अनूठा सर्च इंजन लॉन्च किया गया है।

www.jamesuncle.com सभी के लिए एक ऐसा सरल एवं उपयोगी मंच है,

· जहां- एक ग्राहक घरेलू और पारिवारिक जीवन संबंधी आवश्यकताओं के समाधान के लिए सही कुशल व्यक्ति को आसानी से ढूंढ सकता है।

· इस मंच पर स्व-नियोजित पेशेवरों को जरुरतमंद ग्राहक आसानी से ढूंढ सकते हैं, इस मंच से पेशेवरों को आसानी से आमदनी भी होती रहेगी।

यह मंच इतना सरल है कि इस मंच पर केवल क्षेत्र का नाम और पेशे का नाम डालकर ढूंढनेवाला व्यक्ति अपने इलाके के आसपास उस पेशे से जुड़े लोगों से आसानी से संपर्क कर सकता है। दूसरा एक उपाय यह भी है कि केवल 844 844 0131 पर कॉल करने पर Jamesuncle कस्टमर केयर टीम को व्हाट्सएप या फिर एसएमएस के माध्यम से उनके आसपास के इलाके में रहनेवाले संबंधित प्रासंगिक पेशेवरों का मोबाइल नंबर तुरंत उपलब्ध कराया जाता है। कॉल करने वाले/ग्राहक उपलब्ध कराये गये एक्सपर्ट में से किसी एक को चुनकर अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।

यही नहीं, हाल ही में जेम्स अंकल के उपयोगकर्ताओं (पंजीकृत पेशेवरों) के हित के लिए विशेष क्लिक-टू-कॉल नंबर 033 4083 8787 जारी किया गया है। जिसमें कॉल रिसीवर इनकमिंग कॉल को आसानी से ट्रैक कर तुरंत उनकी समस्या संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सके।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए www.jamesuncle.com लोगों की घरेलू आवश्यकता को काफी सरलता से समाधान करने के लिए काफी आवश्यक एवं सफल मंच बनता जा रहा है। आजकल लोग अत्यंत आवश्यकता न हो तो घरों से कम बाहर निकलना पसंद कर रहे है। ऐसी स्थिति में घर पर ही उनके लिए www.jamesuncle.com वेबसाइट लगातार काम के अवसर पैदा कर रहा है। इसके साथ लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के साथ कई घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण माध्यम बनता जा रहा है।

श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती (सलाहकार, जेम्स अंकल) ने इस मौके पर कहा: टीम जेम्स अंकल उस दिन के इंतजार में है, जब सभी व्यक्तिगत स्व नियोजित पेशेवरों के लिए इस मंच से बहुत अधिक दैनिक रोजगार का सृजित होंगा। इसके साथ लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जब www.jamesuncle

हर परिवार का भरोसेमंद साथी बन जायेगा।

Author