कर्मा में साहेब को पृथा संग रोमांस करते देखा जाएगा

कोलकाता, नि.स। संजना (पृथा सेनगुप्ता) के पिता की मौत उसकी मां के धोखाधड़ी की वजह से हो जाती है. आगे चलकर संजना अपना आलीशान फ्लैट एक गेस्ट हाउस में तब्दील कर लेती है. उसका एकमात्र मकसद ये था कि जो भी उसके यहां ठहरने आये और उस दौरान कुछ भी गलत करे तो वह उसे उसके किये की सजा दिलाकर रहेगी. लेकिन एकदिन ऐसा होता है कि संजना को वहां ठहरने आये किसी अनजाने शख्स से प्यार हो जाता है. आगे चलकर दोनों एक दूसरे के अंदर छिपी रहस्य की खोज में जुट जाते हैं. और फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है. जी हां, अड्डाटाइम्स की पहली ऑरिजिनल फ़िल्म ‘कर्मा’ कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आ चुकी है. ये फ़िल्म 3 दिसंबर 2020 से अड्डाटाइम्स वेब पोर्टल में दिखायी जा रही है.

इस फ़िल्म में साहेब भट्टाचार्या और पृथा सेनगुप्ता प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं अन्य भूमिका में सांवली चट्टोपाध्याय और ड्यूक बोस हैं.
कर्मा में साहेब को पृथा के साथ रोमांस करते देखा जाएगा. फ़िल्म का निर्देशन रिंगो बनर्जी ने किया है.