बायर ने भारत में विश्व का नंबर 1 एंटीफंगल ब्राण्ड कैने

Spread the love

स्टेन® की पेशकश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया

·         40 वर्षों से अधिक समय से कैनेस्टेनâ दुनिया भर में लोगों को त्वचा और पैर के संक्रमण के उपचार और रोकथाम में मदद कर रही है

·         बायर महिलाओं में अल्प-सूचित फंगल संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है

·         यह विशेषज्ञता पूर्ण समाधानों के जरिये फंगल संक्रमण को दूर करने के लिए युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करती है

कोलकाता, मई 2022: बायर के उपभोक्‍ता स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कैनेस्टेन® नाम के तहत भारत में अपने एंटी-फंगल समाधानों को लाकर अपने डर्मेटोलॉजी पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है। यह उत्‍पाद पाउडर और क्रीम फॉर्मेट में उपलब्‍ध है और इसमें अनेक एंटी-फंगल गुण मौजूद हैं, जो त्‍वचा के संक्रमणों की रोकथाम और इलाज में मदद करते हैं। कैनेस्टेन® त्‍वचा के संक्रमण को नियंत्रित करने वाला एक फुल-साइकल फार्मूलेशन है, जो खुजली से राहत देता है और संक्रमण को फैलने से रोकता है।

बायर के अनुसंधान से प्राप्त असली अणु (मॉलिक्यूल) क्लोट्रीमाज़ोल पर आधारित कैनेस्टेनâ रेंज अपेक्षित आराम प्रदान करती है क्योंकि यह त्वचा के फंगल संक्रमण का व्यापक रूप से उपचार करती है। कैनेस्टेनâ ऐंटी-फंगल डस्टिंग पाउडर का प्रयोग त्वचा की बाहरी सतह के फंगल संक्रमण की रोकथाम, उपचार और फॉलो-अप में किया जाता है। यह साधारण टेलकम पाउडर की तुलना में घमौरियों, लाली, त्वचा में जलन, खुजली और फंगल संक्रमण से 5 गुणा राहत प्रदान करती है। कैनेस्टेनâ क्रीम रिंगवर्म (दाद), जॉक खुजली, त्वचा की कैंडिडीएसिस, एथलीट्स फूट, एरिथ्रेज्मा और नाखूनों के फंगल संक्रमण सहित त्वचा के अन्य फंगल संक्रमणों से राहत प्रदान करता है। कैनेस्टेनâ एस क्रीम का प्रयोग त्वचा के दाहक घाव वाले फंगल संक्रमणों के उपचार के लिए किया जाता है, जबकि कैनेस्टेनâ वी6 स्त्री जननांग (वल्वोवेजाइनल) की जटिल अवस्थान के उपचार में प्रभावकारी है।

कैनेस्टेनâ दुनिया के 110 देशों में उपलब्ध है और वैश्विक बाज़ार में ऐंटी-फंगल समाधानों में अग्रणी है। भारत में इसकी पेशकश पूरे विश्व में जीवन के हर चरण में उपभोक्ताओं के लिए विज्ञान-सम्मत समाधान प्रस्तुत करने के प्रति बायर की वचनबद्धता को उजागर करती है। कैनेस्टेनâ जैसे समाधानों के द्वारा बायर का इरादा स्त्रियों में त्वचा के फंगल संक्रमणों के उपचार को संबोधित करना है, जिसे आम तौर पर उपेक्षित कर दिया जाता है। स्त्रियाँ फंगल संकरण से होने वाली परेशानी के प्रथम संकेत पर अक्सर ध्यान नहीं देतीं और उसे बर्दाश्‍त करते हुए घरेलू उपचार का प्रयोग करती रहती हैं। टेलकम पाउडर भारत में पसीने, घमौरियों और चकत्ते के लिए आम घरेलू उपाय है। भारत में स्त्रियाँ अधिकतर इसी का प्रयोग करती हैं और इसका कोई विचार नहीं करतीं कि इससे सही इलाज हो भी रहा है या नहीं। कैनेस्टेनâ के लिए कंज्‍यूमर हेल्थ डिवीज़न द्वारा नियोजित संचार का लक्ष्य एक विशेषज्ञ समाधान के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हुए इस व्यवहार में बदलाव लाना है।

कैनेस्टेनâ के विषय में बायर कंज्‍यूमर हेल्थ इंडिया के कंट्री हेड, संदीप वर्मा ने कहा कि, “बायर में हमलोग सभी भारतीय लोगों के लिए आत्म-देखभाल को सुलभ बनाने की अपनी दूरदृष्टि पर लगातार काम कर रहे हैं। स्त्रियों को, और विशेषकर कामकाजी स्त्रियों को भारत के उष्ण-आर्द्र मौसम में त्वचा में फंगल संक्रमण की अधिक आशंका रहती है। लक्षणों की शीघ्र पहचान, निदान और उपचार से आराम मिल सकता है, दोबारा समस्या होने की आशंका कम होती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। इस समस्या को संबोधित करने के लिए हमने भारत में अपना सर्वश्रेष्ठ वैश्विक समाधान प्रस्तुत किया है। इस समाधान को पूरे विश्व में लाखों महिलाओं का पहले ही से भरोसा पाप्त है। हम महिलाओं को परेशान होना और त्वचा के फंगल संक्रमणों को छिपाना बंद करने और इसके बदले कैनेस्टेनâ से उनका उपचार करने तथा अपनी ज़िंदगी भरपूर जीने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।”

कैनेस्टेनâ डस्टिंग पाउडर 50 ग्राम और 100 के स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (एसकेयु) के रूप में उपलब्ध है, जबकि कैनेस्टेनâ क्रीम 30 ग्राम के ट्यूब में उपलब्ध है। इन सभी को सम्पूर्ण भारत में ओटीसी उत्पाद के रूप में खरीदा जा सकता है। अन्य 2 एसकेयु, 15 ग्राम के ट्यूब में कैनेस्टेनâ एस क्रीम और कैनेस्टेनâ वी6 टेबलेट्स को खरीदने के लिए डॉक्टर की  पर्ची की ज़रुरत होगी।

Author