यूएस की प्रमुख टेक कंपनी मांटिक इंक ने पूर्वी भारत में अपने व्यापार का विस्तार किया

Spread the love

  • कोलकाता बनेगा दुनिया भर में मांटिक का सबसे बड़ा टैलेंट हब

अमेरिका की एक प्रमुख ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस कंपनी मांटिक ईंक ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक नया अत्याधुनिक ऑफशोर डेवलपमेंट सेंटर (ओडीसी) खोलने के साथ पूर्वी भारत में अपने व्यापार संचालन के विस्तार की घोषणा की है। मांटिक का पुणे के बाद भारत में यह दूसरा ऑफशोर सेंटर है।

साल्ट लेक सिटी, सेक्टर 5 के टेक्नोपोलिस में स्थित नए केंद्र का उद्घाटन आज मांटिक के संस्थापक और सीईओ श्री हैरी अय्यर, मांटिक के डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन के कोलकाता सेंटर हेड और ग्लोबल हेड श्री शिरसेन्दु सेनगुप्ता, स्ट्रैटेजिक अलायंसेज, पेगासिस्टम्स के निदेशक श्री आनंद झा, नबादिगंता इंडस्ट्रीयल टाउनशिप ऑथोरिटी (एनडीआईटीए) के अध्यक्ष श्री देबाशीष सेन और ऑफर इंडिया के संस्थापक श्री कल्लोल घोष ने किया।

अमेरिकी टेक प्रमुख मांटिक कि वैश्विक ग्राहकों को सेवा देने के लिए कंपनी के लिए कोलकाता को सबसे बड़ा टैलेंट हब बनाने की योजना है। आईटी प्रमुख पहले से ही शहर में प्रतिभाओं को बड़े पैमाने पर जोड़ रहा है और साल 2023 के अंत तक कोलकाता से 300 लोगों को नियुक्त करने की योजना है।

कंपनी अपने बढ़ते प्रतिभा को जोड़ने के लिए शहर में नए कैंपस हायरिंग पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। मांटिक का लक्ष्य विशेषज्ञ प्रतिभाओं को भी आकर्षित करना है जो अपने गृह क्षेत्र से काम करना चाहते हैं।

कोलकाता में अपने नए ऑफशोर सेंटर पर बोलते हुए मांटिक इंक के संस्थापक और सीईओ श्री हैरी अय्यर ने कहा कि “हम पुणे के बाद कोलकाता में अपना दूसरा भारतीय ऑफशोर सेंटर खोलकर खुश हैं। सिटी ऑफ जॉय में तकनीकी प्रतिभा, उत्कृष्ट कार्य संस्कृति की प्रचुरता है और यह ग्लोबल अफ्फोर्डेबिलिटी इंडेक्स में भी उच्च स्थान पर है। इन मापदंडों को देखते हुए हमें विश्वास है कि कोलकाता जल्द ही वैश्विक ग्राहकों की सेवा के लिए हमारा सबसे बड़ा प्रतिभा केंद्र होगा। मांटिक इंक उत्तरी अमेरिका, कनाडा और भारत जैसे दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में फॉर्च्यून 10 और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के साथ काम करने वाली सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। हम मध्य पूर्व और यूरोप जैसे अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में भी अपने व्यापार का विस्तार करने और नए हायरिंग की योजना बना रहे हैं।”

मांटिक के डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन के कोलकाता सेंटर हेड और ग्लोबल हेड, श्री शिरसेन्दु सेनगुप्ता ने कहा कि “भारतीय आईटी क्षेत्र में पूर्वी क्षेत्र से काम करने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या है। कोलकाता में नया कार्यालय स्थापित करने का प्रमुख कारण इस क्षेत्र में उपलब्ध प्रतिभा का सदुपयोग करना है। हम शुरू में अपने कोलकाता केंद्र से डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन (बीपीएम, आरपीए) और क्लाउड सर्विसेज, सीआरएम को पूरा करेंगे और अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रैक्टिस को लागू करने की योजना है।

एनडीआईटीए के अध्यक्ष श्री देबाशीष सेन ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हम कोलकाता में मांटिक का स्वागत करते हैं और जो भी आवश्यकता होगी हम यहां और भी विस्तार करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव मदद करेंगे। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो विस्तार ने पहले ही सेक्टर 5 के साथ कनेक्टिविटी में काफी सुधार किया है और हम क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार कर रहे हैं। हमारे पास पहले से ही हमारे बंगाल आईटी सिलिकॉन वैली हब में टीसीएस, रिलायंस और अदानी जैसी कंपनियां आ रही हैं और दो साल की महामारी के बाद दृष्टिकोण उज्ज्वल है।’

मांटिक इंक एक वैश्विक सिस्टम इंटीग्रेशन कंपनी और डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन (डीपीए) में विशेषज्ञता वाली कंसल्टिंग फर्म है, जिसमें बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) और रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए), कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एप्लीकेशन आधुनिकीकरण में कंपनियों की मदद करना शामिल है। ।

500+ आईटी पेशेवरों की वर्तमान वैश्विक कर्मचारी ताकत के साथ कैलिफोर्निया स्थित ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस कंपनी अमेरिका में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मांटिक ने साल दर साल 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। तेजी से बढ़ती डिजीटल मांग को देखते हुए आईटी फर्म को वित्त वर्ष 2023 में अपनी वृद्धि को लगभग दोगुना कर 20-22 प्रतिशत तक करने की उम्मीद है। मांटिक इंक का लक्ष्य 2023 के अंत तक अपनी वैश्विक कर्मचारियों की संख्या को 1000 तक बढ़ाना है।

Author