प्रदर्शन कला का ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्लेटूमी डॉल्बी एटमॉस के बेहतरीन ऑडियो मेंमनोरंजन का अनुभव प्रदान करेगा

Spread the love

अगस्त, 2022 – प्रदर्शन कला का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, प्लेटूमी सफारी ब्राऊज़र में डॉल्बी एटमॉस के साथ बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करेगा। इस प्लेटफॉर्म ने डॉल्बी एटमॉस के शानदार साउंडस्केप में बंगाली के चुनिंदा टाईटल रिलीज़ किए हैं और भविष्य में इस मनोरंजन के पोर्टफोलियो का विस्तार अन्य भाषाओं एवं अन्य सपोर्टेड प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा।

प्लेटूमी द्वारा प्रदर्शन कला जैसे संगीत, नृत्य, थिएटर एवं अन्य प्रदर्शन कला फॉर्मेट के रचनाकार अपनी मौलिक कृतियों की रचना कर उन्हें वितरित कर सकेंगे और उनसे लाभ भी अर्जित कर सकेंगे। पिछले 5 सालों में प्लेटूमी ने पूरी दुनिया में 3000 से ज्यादा ऑनलाईन प्रदर्शनों के साथ 10,000 से ज्यादा कलाकारों को समर्थ बनाया है। प्लेटूमी के पास 150,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र हैं और इसकी मनोरंजन सामग्री हर माह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 10 मिलियन से ज्यादा दर्शक देखते हैं।

डॉल्बी एटमॉस से त्रिविमीय ऑडियो टेक्नॉलॉजी है, जो पारंपरिक सराउंड साउंड के मुकाबले ऑडियों की अनेक परतें जोड़कर मनोरंजन का प्रीमियम बहुविमीय अनुभव प्रदान करती है। ओटीटी शो से लेकर म्यूज़िक स्ट्रीमिंग तक डॉल्बी एटमॉस श्रोताओं को साउंड के अनुभव में डुबो देता है और वो साउंड का ज्यादा गहरा अनुभव प्राप्त करते हैं। यह कलाकारों को अपने श्रोताओं के लिए अपने संगीत में भावनाओं को नए आयामों में ले जाकर अपनी कल्पना को पूरी तरह से विकसित करने के लिए ज्यादा खुलापन और स्वतंत्रता प्रदान करता है।

प्लेटूमी के सीईओ, कीर्तिवासन सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘हम डॉल्बी एटमॉस के साथ बेहतरीन ऑडियो में प्रदर्शन कलाओं का निर्माण करने और उन्हें स्ट्रीम करने के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्लेटूमी अपनी तरह का एक अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म है, और डॉल्बी की सपोर्ट के साथ यह प्रदर्शन कलाओं और कलाकारों को भारत में विकास करने में समर्थ बनाने के लिएएक बेजोड़ नेतृत्वकर्ता बन गया है। कहा जाता है कि डॉल्बी एटमॉस तकनीक न केवल श्रोता को साउंड की दुनिया में डुबो देती है, बल्कि कलाकारों को अपनी कल्पनाओं को मूर्त बनाने के लिए ज्यादा खुलापन व स्वतंत्रता भी प्रदान करती है। हम डॉल्बी के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने और अपने उपभोक्ताओं को व्यापक अनुभव प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं।’’

प्लेटूमी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा भारतीय प्रदर्शन कला को वैश्विक मंच पर ले जाना चाहता है, ताकि श्रोता खोज सकें, सीख सकें, निर्माण कर सकें, सहयोग कर सकें और प्रदर्शन कर सकें। भविष्य में प्लेटूमी हर व्यक्ति को अपनी साउंड का निर्माण करने में समर्थ बनाएगा और उन्हें इस विस्तृत समाज में अपनी एक पहचान प्रदान करेगा।

Author