किंग्स्टन एडुकेशनल इंस्टीच्यूट का आईबीएम के साथ करार

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l जैसे-जैसे मौजूदा प्रौद्योगिकियां विकसित होती हैं और नई उभरती हैं, पारंपरिक व्यवसायों को खुद को फिर से बदलना पड़ रहा है – एक प्रक्रिया जिसे कोविड -19 महामारी द्वारा त्वरित किया गया है. ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्लाउड-सक्षम समाधान, बिग डेटा और एनालिटिक्स की क्षमताओं का दोहन करने वाले व्यवसायों में अधिक अवसर और स्थिरता देखी जा रही है. ऐसे संगठन जो खुद को डिजिटल रूप से बदलने में धीमे हैं या झिझकते हैं, पीछे छूट जाने का एक बहुत ही वास्तविक जोखिम का सामना करते हैं. ऐसे में एआई, बिग डेटा, बिज़नेस इंटेलिजेंस इत्यादि का अध्ययन आज के युग मे अत्यंत ज़रुरी विषय है. जी हां, आज बारासात के किंग्स्टन एडुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईबीएम के बिज़नेस इंटेलिजेंस और एआई एनालिस्ट अमन बक्शी ने कुछ ऐसा ही कहा.

दरअसल हाल ही में किंग्स्टन एडुकेशनल इंस्टीट्यूट और आईबीएम का करार हुआ है. इस बाबत आईबीएम अब इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को एआई, बिग डेटा, बिज़नेस इंटेलिजेंस इत्यादि का कोर्स करवायेगे.

मौके पर किंग्स्टन एडुकेशनल इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी उमा भट्टाचार्य ने कहा, आईबीएम के प्रोफेशनल्स हमारी संस्था के बच्चों को पढ़ाएंगे और अपनी संस्था में नौकरी भी दिलाएंगे. इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं. इस अवसर पर सुदीप्ता घोष, डॉ. श्रावणी कर्मकार, भावना मुंजल, रजत मुंजल सहित कई लोग मौजूद थे.

Author