KEFI मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन स्टूडियो लांच

Spread the love

नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज यू से भी प्रेरित हूं: आकांक्षा मंगलानी 

कोलकाता, नि.स.l महानगर स्थित सोल-द स्काई लाउंज में गत शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केईएफआई(KEFI) मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट नामक एक प्रोडक्शन स्टूडियो को लांच किया गया. स्टूडियो के कर्णधार आकांक्षा मंगलानी तथा अनामिका मोइत्रा हैं. केईएफआई फ़िल्म प्रोडक्शन, शॉर्टीज़ और म्यूजिकल स्टोरीज का निर्माण करेगी.

मौके पर न्यू ईयर कलेंडर 2021 और म्यूजिक वीडियो गोल्डन गाउन की लॉन्चिंग की गई. उपरोक्त कैलेंडर को कौस्तव सैकिया ने शूट किया है. यहां तक कि म्यूजिक वीडियो के निर्देशक भी वहीं हैं. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान गौरव दत्ता निर्देशित फिल्म रेड आर्किड का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ किया गया.

मौके पर उपस्थित आकांक्षा मंगलानी को ये पूछे जाने पर कि अचानक फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस शुरू करने का विचार आपके दिमाग में कैसे आया, के जवाब में उन्होंने कहा, मैं खुद कई समय से फ़ैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूं. मिसेस इंडिया वर्ल्डवाइड ईस्ट 2018 का खिताब भी मेरे नाम है. सो कहीं ना कहीं मेरे दिमाग में पिछले 2 वर्षों से यही चल रहा था कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर कुछ काम करना चाहिए. इसी बीच लॉकडाउन का दौर शुरू हुआ. उस दौरान कई वेब सीरीज देखने के चक्कर मे मैंने और मेरी पार्टनर अनामिका मोइत्रा ने ये तय किया कि क्यों ना हम ओटीटी प्लेटफार्म के लिए वास्तविक सिनेमा का निर्माण करें. बस फिर क्या था अब आपके सामने प्रस्तुत है केईएफआई. वैसे नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज यू से भी मैं काफी प्रेरित हूं. शायद इस वजह से मेरे अभिनय करने का शौक भी पूरा हो जाए.

उन्होंने आगे कहा, हम दोनों पार्टनर्स को म्यूजिक का भी बेहद शौक है, इसलिए हम ज़्यादा से ज़्यादा म्यूजिक वीडियोज़ का भी निर्माण करेंगे. आकांक्षा ने कहा, आजकल मार्केट में टैलेंट तथा कॉन्टेंट का अभाव नहीं है. इसलिए हमने सोचा कि कई नए चेहरों को सामने लाया जाए. उदाहरण के तौर पर हमने निर्देशक अभिषेक चौधरी को चुना है. ओटीटी अप्रूवल मिलते ही हम उनके साथ काम शुरू करेंगे.

दूसरी तरफ मौके पर उपस्थित मॉडल अंतशीला घोष जो कि कैलेंडर का एक हिस्सा हैं, ने कहा, शूटिंग के लिए मुझे कलिम्पोंग जाने का मौका मिला. लोकेशन भी गजब का था. कैलेंडर में आपको 12 लुक दिखाई देगा, जिसके लिए कई मॉडल्स लिए गए थे.उन्होंने आगे कहा, कैलेंडर के कवर पेज में मेरा जो लुक है, वो मुझे बेहद पसंद है.

‘केईएफआई की एक फ़िल्म रेड आर्किड आ रही है उसमें मैं एक दिलचस्प चरित्र निभा रही हूं. वैसे इस फ़िल्म में इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने कलाकार दिखाई देंगे,जी हां, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिनेत्री मुमताज़ सरकार से जब ये पूछा गया कि आप किस तरह से केईएफआई से जुड़ी हुई हैं, के जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा.

मौके पर मॉडल रताश्री दत्ता ने कहा, बीमारी की वजह से मैं पिछले 2 साल से शूटिंग फ्लोर पर जा नहीं पाई, लेकिन अब रेड आर्किड फ़िल्म से जुड़ने की वजह से जा पाऊंगी. इसलिए मुझे काफी खुशी है.

इधर निर्देशक शुभ्रजीत मित्रा का कहना है कि न्यू नार्मल में सभी काम ढंग से होनी चाहिए.

इस अवसर पर फैशन डिजाइनर इंद्रनील मुखर्जी, अभिनेता शॉन बनर्जी, ईशान मजूमदार, नावी अरोड़ा, किंजल नन्दा, कौस्तव सैकिया सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Author