24 दिसम्बर को रिलीज होगी टॉनिक

Spread the love

मेरे ख्याल से हर एक इंसान को अपनी आत्म चेतना को उजागर करना चाहिए :देव

कोलकाता, (नि.स)l गत बुधवार को देव अभिनीत बांग्ला फ़िल्म टॉनिक का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस फ़िल्म के निर्देशक अभिजीत सेन हैं. देव के अलावा इस फ़िल्म में पराण बंद्योपाध्याय, कनीनिका बनर्जी, रजताभ दत्ता, तनुश्री चक्रवर्ती और शकुंतला बरुआ को अभिनय करते देखा जाएगा. इस फ़िल्म का निर्माण बंगाल टॉकीज़ और देव एंटरटेनमेंट वेंचर्स के बैनर तले किया गया है. संगीत जीत गांगुली ने दिया है.


फिल्म की कहानी एक पोसेसिव बेटे और उसके पिता के इर्द-गिर्द घूमती है. कैसे एक बेटे का अति-अधिकार उनके रिश्ते को प्रभावित करता है, टॉनिक यही बयां करेगी. समस्या तब गंभीर हो जाती है जब बेटा अपने माता-पिता की 50वीं वर्षगांठ को कम महत्वपूर्ण तरीके से मनाता है, लेकिन यह सुनिश्चित करता है कि उसकी खुद की सालगिरह भव्य तरीके से मनाई जाए। देव का चरित्र पिता-पुत्र के रिश्ते के बीच आता है और वह कैसे चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश करता है यह देखना दिलचस्प साबित हो सकता है.
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान देव ने फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा, यह एक सत्य घटना पर आधारित फैमिली ड्रामा है. हर एक दर्शक इससे अपने आप को जोड़ पाएंगे.

देव ने आगे कहा, हर एक रिलेशनशिप में एक टॉनिक की जरूरत होती है. टॉनिक का मतलब एक विश्वास है, जो हर एक रिश्ते को जोड़ने में कारगर साबित होती है. मेरे ख्याल से हर एक इंसान को अपनी आत्म चेतना को उजागर करना चाहिए, तब जाकर सम्बन्धों में सुधार आ सकती है.

वहीं अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती ने कहा, इस फ़िल्म के लिए हमने काफी मेहनत की है. खासतौर पर इस फ़िल्म में देव का अभिनय देखने लायक है.
‘संगीत सबसे हटकर बनी है, जो वाकई कर्णप्रिय है, जी हां, जीत गांगुली से जब यह पूछा गया कि इस फ़िल्म के संगीत के बारे में बताए, के जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कही.

दूसरी तरफ पराण बंद्योपाध्याय ने कहा, हर एक सम्बन्धों में तकरार की कहानी स्वाभाविक है. और ऐसे ही सम्बन्धों में तकरार की कहानी बयां करेगी यह फ़िल्म.

निर्देशक अभिजीत सेन का कहना है, फ़िल्म की कहानी मेरी निजी ज़िन्दगी से जुड़ी हुई है. उम्मीद करता हूं, आप निराश नहीं होंगे.

आपको बता दें, फ़िल्म आगामी 24 दिसम्बर 2021 को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Author