कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में खोती हुई बांग्ला संस्कृति को पकड़ने की कोशिश है ‘पाका देखा’ : प्रेमेंदु बिकास चाकी

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.) l निर्देशक प्रेमेंदु बिकास चाकी का कहना है, हमेशा से कॉमेडी जॉनर की बांग्ला फिल्मों में साउथ इंडियन फिल्मों की छाप देखी गई है. लेकिन उसमें बांग्ला संस्कृति की कमी पाई जाती है. और इसी विषय पर मैं काम कर रहा हूं. जी हां, प्रेमेंदु विकास चाकी ने अपनी नई बांग्ला फिल्म पाका देखा की शूटिंग के दौरान उपरोक्त बातें कही. उनकी यह फ़िल्म कॉमेडी जॉनर की है. फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग जारी है.

पाका देखा में सोहम चक्रवर्ती, सुष्मिता चटर्जी, खराज मुखर्जी और दोलोन रॉय को अभिनय करते देखा जाएगा. इस फ़िल्म का निर्माण सोहम्स एंटरटेनमेंट तथा सोनम मूवीज़ के बैनर तले किया जा रहा है.

प्रेमेंदु ने आगे कहा, इस फ़िल्म के ज़रिए मैं पूरी तरह से कॉमेडी जॉनर बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश कर रहा हूँ, जहां लोग पूरे परिवार के साथ इसका लुत्फ उठा सकें.

वही सोहम ने कहा, इस फ़िल्म में मेरे किरदार का नाम है जयदीप. वह एक वेल एस्टीम्ड और डिग्निफायड इंसान है. लेकिन जिस लडक़ी के प्यार में वह पड़ता है उसका स्वभाव ठीक उल्टा है. आगे चलकर जयदीप को उसके प्यार के लिए कैसी परेशानियो का सामना करना पड़ता है, यह देखने लायक विषय है.
सोहम ने आगे कहा, इस फ़िल्म में आपको बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिलेगी.
दूसरी तरफ फ़िल्म की नायिका सुष्मिता चटर्जी का कहना है, इस फ़िल्म में मेरे किरदार का नाम तियाशा है. वह अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीती है. 

शूटिंग के दौरान सुष्मिता को जब अपनी यादों को साझा करने की बात कही गई, तो उन्होंने कहा, शादी के दौरान किन-किन रस्मों से होकर एक लडक़ी को गुज़रना पड़ता है, अब पूरी तरह से जान चुकी हूं. यह वाकई मेरे लिए यादगार साबित हुई है.

इस फ़िल्म में दोलोन रॉय को फ़िल्म की नायिका की मां की भूमिका में देखा जाएगा. शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, मेरे किरदार का नाम निपा है और यह एक कॉमेडी कैरेक्टर है.

Author