क्या आदित्य ने अपनी मंगेतर कौशानी के खूनियों से लिया बदला ?

Spread the love

आज से ओटीटी प्लेटफार्म क्लिक पर दिखाई देगी ‘काटाकुटी’

कोलकाता l आदित्य(सौरव दास) बड़ा ही भोला-भाला और शांत स्वभाव का लड़का है. घरवाले उसकी जल्द से जल्द शादी करवाना चाहते हैं. अंततः उसकी शादी एक एक्सट्रोवर्ट लड़की कौशानी(मानसी सेनगुप्ता)के साथ तय हो जाती है. लेकिन शादी से ठीक पहले ही कौशानी का कत्ल हो जाता है. आगे चलकर आदित्य को यह पता चलता है कि कौशानी का मर्डर होने से पहले उसका गैंग रेप किया गया था. उसी समय आदित्य यह ठान लेता है कि उसे उसकी मंगेतर के खूनियों से बदला लेना है और वह उनकी तलाश में जुट जाता है. अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको क्लिक एंटरटेनमेंट ऐप पर जा कर इस वेब सीरीज़ के सारे एपिसोड्स देखने होंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं क्लिक ऑरिजिनल की नई वेब सीरीज़ काटाकुटी की, जिसकी कहानी कुछ ऐसी ही है. यह वेब सीरीज़ आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म क्लिक पर अवेलेबल होगा. थ्रिलर जॉनर की इस वेब सीरीज़ को राजा चंदा ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी और पटकथा अर्णब भौमिक ने लिखा है. काटाकुटी में सौरभ दास, मानसी सेनगुप्ता, पीयन सरकार और देवतनु को अभिनय करते देखा जाएगा. वहीं अन्य किरदारों में शीर्षा रक्षित , जैमी बनर्जी, अभिजीत गुहा और बिपलब बंद्योपाध्याय होंगे. गत बृहस्पतिवार को महानगर स्थित नन्दन में इसके प्रीमियर शो का आयोजन किया गया था.

मौके पर अभिनेत्री पीयन ने कहा, राजा चंदा ने इस वेबसेरीज़ के लिए न जाने कितनी ही रातें जगी है. आज यह बनकर तैयार है और इसमें हम सभी ने बेहतर काम किया है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इसमें सौरभ ने काम किया है, जिसे पहले ही वेब सीरीज़ किंग का खिताब मिल चुका है.

दूसरी तरफ सौरभ ने कहा, यह वेब सीरीज़ औरों से कुछ हटकर है. राजा चंदा ने इसे बेहतर अंजाम दिया है.

सिंगर टर्न्ड एक्ट्रेस शीर्षा ने कहा, मैने इस वेब सीरीज़ में सौरभ के विपरीत काम किया है. मेरे किरदार को इस तरह से बुना गया है कि इसे हर कोई पसन्द करेगा.

हर बार की तरह इस वेब सीरीज़ में भी मैंने एक गुंडे की भूमिका निभाई है, जी हां, प्रीमियर का लुत्फ उठाते हुए अभिनेता जैमी ने कुछ ऐसा ही कहा.

उन्होंने आगे कहा, यह राजा चंदा के साथ यह मेरी सातवीं फ़िल्म है. इतना कह सकता हूं कि दर्शक मेरे चरित्र को देखने के बाद मुझे मारने पर उतर आएंगे.

कार्यक्रम के दौरान देवतनु ने कहा, इस वेबसेरीज़ में मेरा जो चरित्र है, वह प्रत्येक दर्शकों को चौकानेवाला है.

प्रीमियर शो पर आई उभरती हुई तारिका इप्शिता कुंडू ने कहा, पिछले कुछ समय से क्लिक एंटरटेनमेंट ऐप काफी अच्छा काम कर रहा है. इसलिए आज काटाकुटी देखने के लिए उपस्थित हुई हूँ. वैसे क्लिक की आगामी वेब सरीज़ प्रेंकेन्स्टीन में मैं काम कर रही हूं.

दूसरी तरफ काटाकुटी देखने के लिए आई अभीनेत्री रोनीता ने कहा, क्लिक ऐप पर अपनी प्रोडक्शन हाउस की वेबसिरीज़ खेलाशुरू चल रही है. अब राजा चंदा ने भी काटाकुटी की पेशकश की है. इसे लेकर काफी एक्ससाइटेड हूँ.

मौके पर अभिनेत्री दर्शना बनिक ने कहा, इस वेब सिरीज़ से जुड़ी हर एक एक्टर ने बेहतरीन काम किया है. इसका बीजीएम भी काफी दिलचस्प है.

मौके पर नीरज तांतिया, डायरेक्टर, क्लिक, राणा बासु ठाकुर, अभिनेता तथा पीआर और मार्केटिंग-क्लिक, समदर्शी दत्ता, अभिनेता, सौप्तिक सी, सौम्यजीत अदक सहित कई लोग मौजूद थे.

Author