सहबासे फ़िल्म की सक्सेस पार्टी

कोलकाता l हाल ही में महानगर में अंजन कांजीलाल निर्देशित बांग्ला फ़िल्म ‘सहबासे‘ की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया था. सूत्रों के अनुसार इस फ़िल्म को लोग बेहद पसन्द कर रहे हैं.

आपको बता दें, इस फ़िल्म में अनुभव कांजीलाल और ईशा साहा ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म 22 जुलाई 2022 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. इस अवसर पर टॉलिवुड की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं.