मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा एवं गंगा मिशन द्वारा वृक्ष वितरण

Spread the love


गंगा बचेगी तभी हम बचेंगे का नारा

गंगा दशहरा के मौके पर रिसड़ा के बांगुर पार्क में मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा द्वारा गंगा मिशन के साथ मिलकर तीन हजार पौधों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए गंगा मिशन के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि गंगा बचेगी तभी हम बचेंगे वरना धीरे-धीरे गंगा किनारे बसी मानव सभ्यता जिसमें देश की चालीस फीसदी आबादी निवास करती है, का अवसान शुरू हो जाएगा।  विभिन्न तरह की व्याधियों का प्रकोप बढ़ेगा।  कोरोना बीमारी की विभीषिका को हम झेल रहे हैं जिसमें आक्सीजन की कमी ने हजारों की बलि ले ली।


श्री गोयनका ने आगे कहा कि गंगा अगर मां है तो मां के समान  उसकी रक्षा जरूरी है यानी गंगा में निर्माल्य, कचड़ा, मल-मूत्र त्याग आदि सबकुछ तत्काल बंद करना होगा एवं अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को सुरम्य बनाना होगा। 


स्थानीय विधायक डाॅ सुदीप्त राय ने रिसड़ा अंचल को हरीतिमा पूर्ण करने का आह्वान करते हुए इलाके के सभी निवासियों को तत्काल वैक्सीन लगाकर कोरोना से बचने की अपील की।  रिसड़ा नगरपालिका के प्रशासक विजय सागर मिश्र ने प्रत्येक वैक्सीन लगवाने वाले को पौधा प्रदान कर इस हरित अभियान को सफल करने का संकल्प लिया। कोलकाता उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश जैन ने कहा कि जीवन बचेगा तभी पृथ्वी का आनंद उपभोग कर सकेंगे इसीलिए जीवनदायिनी वस्तुओं का संरक्षण व संवर्धन करें। 

इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष श्री धर्मराज जी माहेश्वरी ,मंत्री राकेश जी चांडक, प्रोफेशनल शाखा के श्री अशोक जी पुरोहित उपस्थित हुए।

आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच, रिसड़ा सचिव अजय सिंघल, संयोजक खिलाड़ी गग्गर, रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता युविस के नवीन जी अग्रवाल ,पवन जी जैन और नारी शक्ति आदि सक्रिय रहे।

Author