आत्म-निर्भर भारत का ट्रेलर जारी

Spread the love

कोलकाता,(नि. स.) I आज महानगर स्थित प्रेस क्लब में शुभेंदु दास निर्देशित हिंदी फ़िल्म आत्म-निर्भर भारत का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में युवराज आनंदराव ठाकरे को अभिनय करते देखा जाएगा. फ़िल्म के निर्माता राजीब पाल हैं. इस फ़िल्म का निर्माण डब्लूबीएसआर पब्लिशिंग ऐंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है.

मौके पर राजीब पाल ने कहा, यह फ़िल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. फ़िल्म मुम्बई के एक गांव में रहनेवाले गरीब और विकलांग युवक युवराज आनंदराव ठाकरे की कहानी बयां करेगी.

वहीं निर्देशक शुभेंदु दास ने कहा, जब हम मुम्बई में युवराज आनंदराव ठाकरे के कॉलेज में उनके बारे में खबर जुटाने के लिए गए थे, तो पता चला कि वे कितनी चुनौतियों के बावजूद प्रत्येक दिन क्लॉस अटेंड किया करते थे. पूरी वाक्या सुनने के बाद हम हतवाक रह गए थे.

दूसरी तरफ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवराज आनंदराव ठाकरे ने कहा, बचपन मे मेरे पास पेंटिंग करने के लिए एक 6 रुपये की पेंसिल भी नहीं हुआ करती थी. आज 30 साल की उम्र में मैं एक प्रसिद्ध पेंटर होने के अलावा एक मसाला कम्पनी ‘युवराज फूड्स’ भी चला रहा हूं. यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.

Author