बीएम बिड़ला हार्ट रिसर्च सेंटर में विश्व हृदय दिवस मना

Spread the love


कोलकाता,(नि.स)l छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में हृदय से जुड़ी समस्याएं होना अब आम बात हो गई है। पूरे विश्व में हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डालने के मकसद से दुनियाभर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी सिलिसले को बरकरार रखते हुए महनागर स्थित बीएम बिड़ला हार्ट रिसर्च सेंटर में आज विश्व हृदय दिवस मनाया गया.

मौके पर डॉ. सिमरदीप सिंह गिल, ग्रुप सीईओ, सीके बिड़ला हॉस्पिटल्स ने कहा, हमारी संस्था 31 वर्ष पूरा कर चुकी है. तब से लेकर आजतक कार्डिएक केयर में हमने कीर्तिमान स्थापित किया है. इसी वजह से आज पूरे भारतवर्ष से मरीज़ चिकित्सा के लिए हमारे यहां आते हैं. उन्होंने आगे कहा, वर्ल्ड हार्ट डे के दिन हर वर्ष हम सभी को हमारे यहां हार्ट से सम्बंधित टेस्ट करवाने का आग्रह करते हैं, ताकि बड़ी समस्याओं से बचा जा सकें.

वहीं डॉ. अर्णब गांगुली, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन, बीएम बिड़ला हार्ट रिसर्च सेंटर ने कहा, देखा जाए तो पूरे विश्व में 200 मिलियन से भी ज़्यादा लोग कार्डियो वैस्क्युलर समस्याओं से जूझ रहें हैं. वहीं भारतवर्ष में 50 मिलियन केसेस हैं. इसलिए हम यहां एक मेडिकल गाइडेंस मुहैया करवाते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा कार्डियो वैस्क्युलर समस्याओं का समाधान हो सकें.

दूसरी तरफ डॉ. शिव कृष्णा मित्रा, डेप्युटी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, बीएम बिड़ला हार्ट रिसर्च सेंटर ने कहा, मरीज़ों को खुश रखना हमारा एकमात्र लक्ष्य है.

मौके पर प्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ.अनिल मिश्रा, डॉ.अंजन सियोटिया, डॉ.अशोक बी मालपानी, डॉ.धीमान कहाली, डॉ. तरुण प्रहराज, डॉ.शुभो दत्ता, डॉ. शुभेन्दु मंडल, डॉ. सब्यसाची पाल और कार्डिएक सर्जन्स जैसे मनोज दागा और रतन दास मौजूद थे. सभी ने अस्पताल में नर्सेस द्वारा दी जा रही सेवाओं पर अपनी खुशी जताई.

वहीं कार्डिओ वैस्क्युलर समस्याओं के लिए अस्पताल से चिकित्सा का लाभ उठा चुके कुछ मरीज़ों ने डॉक्टर्स और अस्पताल परिसेवाओं को बेहतर बताया.
इस अवसर पर पियाशी रॉय चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author