गरीबों के बीच भोजन का वितरण

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब गरीब और असहाय लोगों के सामने खाने की एक विकट समस्या खड़ी होती जा रही है और प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा न सोए इसी उद्देश्य से पिछले कुछ समय से नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइज़ेशन मी ऐंड माई फ्रेंड्स गरीबों की मदद कर रहे हैं. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए संस्था ने हल्दीराम एन्क्लेव स्थित कालीमंदिर के ठीक पास अपनी प्रॉजेक्ट मां अन्नपूर्णा के तहत अमूमन 300 से भी ज़्यादा गरीबों में मुफ्त भोजन वितरित किया.

मौके पर संस्था के फाउंडर व मेंटर श्री किशन कुमार अग्रवाल ने कहा, पेंडेमिक के दौरान जब हमने देखा कि गरीब लोग दो वक्त का भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं, मेडिकल सेवाओं में अभाव देखा जा रहा है, खेल-कूद के कार्यक्रमों में रुकावटें पैदा हो गई हैं, इत्यादि तब मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ सलाह मशवरा कर अपनी एनजीओ की शुरुआत की थी.

मालूम हो कि कुछ समय पहले श्री किशन कुमार अग्रवाल ने संस्था की बुनियाद रखी थी. सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल जगत को बढ़ावा देने हेतु संस्था की शुरुआत की गई है.

उन्होंने आगे कहा, फिलहाल 80 से ज़्यादा लोग इस संस्था से जुड़े हुए हैं. ये सभी किसी ना किसी संस्था लायंस क्लब, रोटरी, बीएनआई, मारवाड़ी युवा मंच इत्यादि के सदस्य हैं.

उन्होंने आगे कहा, सरकार लोगों को लिए काम कर रही है, लेकिन एक नागरिक की हैसियत से मनुष्य के लिए कुछ करना अपना धर्म है.

वहीं मां अन्नपूर्णा कमेटी के अध्यक्ष श्री शैलेश जिंदाल ने कहा, ट्री प्लांटेशन, फ़ूड फ़ॉर हंगर, गौशाला व गौ संरक्षण के लिए काम करना इत्यादि हमारी सूची में शामिल है.

दूसरी तरफ मां अन्नपूर्णा कमेटी के सह-अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा, मां अन्नपूर्णा प्रॉजेक्ट के तहत हर हफ्ते शनिवार के दिन हम सभी गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाएंगे. यह पूरे एक साल का कार्यक्रम है. वैसे मैं पिछले 5-6 साल से मनुष्य की सेवा करते हुए आ रहा हूं.

इस अवसर पर अनिरुद्ध शर्मा, गौतम सरकार, वरुण गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author