टोक्यो पैरालंपिक: पाँच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज़ मेडल पानेवाले सम्मानित

Spread the love


अब कुछ करने की बारी है, सिर्फ बोलने तक ही मामला नहीं रह जायेगा: मनोज तिवारी

कोलकाता,(नि.स.)l पैरालंपिक खेल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बहु-खेल प्रतियोगिता है जिसमें शारीरिक रूप अथवा मानसिक रूप से विकलांग खिलाड़ी भाग लेते हैं। इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कुल पाँच गोल्ड मेडल, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

मेडल पानेवालों की तालिका में भाविना पटेल(टेबल टेनिस), निषाद कुमार(हाई जंप), अवनि लखेरा(आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1), योगेश कथुनिया(डिस्कस थ्रो), सुमित अंतिल(जैवलिन थ्रो), देवेंद्र झाझरिया(जैवलिन थ्रो),सुंदर सिंह गुर्जर(जैवलिन थ्रो), सिंहराज(10 मीटर एयर पिस्टल SH1), मरियप्पन थंगावेलु(हाई जंप), शरद कुमार(हाई जंप), प्रवीण कुमार(हाई जंप), हरविंदर सिंह(तीरंदाजी), मनीष नरवाल(P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1), प्रमोद भगत(बैडमिंटन), मनोज सरकार(एसएल3), सुहास यथिराज(बैडमिंटन)और कृष्णा नागर(बैडमिंटन) हैं.

आज कैलिडोस्कोप द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त विजेताओं को सम्मानित किया गया.

मौके पर उपस्थित पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री श्री मनोज तिवारी ने कहा, सरकार की कुछ आधारभुत संरचनाएं है उसी आधार पर पैरालंपिक खिलाड़ियों के विकास के लिए काम किया जाएगा.उन्होंने आगे कहा, मुझे मंत्री की कुर्सी संभाले हुए महज़ 7 से 8 महीने ही हुए है, अब कुछ करने की बारी है, सिर्फ बोलने तक ही मामला नहीं रह जायेगा. लेकिन कुछ गैर सरकारी संस्थाएं भी सामने आ रही हैं जो सपोर्ट कर रहे हैं मसलन के तौर पर कैलिडोस्कोप.

वहीं कैलिडोस्कोप के फाउंडर श्री समीरण दास ने कहा, इन सब खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मीडिया को भी इनका साथ देना होगा. इस अवसर पर गुरुशरण सिंह, सेक्रेटरी जनरल, पैरेलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author