इन्होंने अपना वजन 40 किलो तक घटाकर मिसेस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया

Spread the love


कोलकाता,(नि.स)l प्रसिद्ध मॉडल व मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 का खिताब जीत चुकीं कोलकाता की देबाश्रीता मुखर्जी ने कहा है, हर एक महिला अपनी शादी के बाद यही सोचती है कि उन्हें अब घर पर खाना बनाने से लेकर बच्चों की परवरिश करनी होगी. उसकी लाइफ का दी एंड हो चुका है. लेकिन मेरा मानना है, महिलाएं प्रतिभाशाली होती हैं. उन्हें हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए. शादी के बाद एक ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने की खातिर मैंने अपना वजन 106 किलो से घटाकर 66 किलो तक किया था. जी हां, हाल ही में प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देबाश्रीता ने उपरोक्त बातें कही.

आपको बता दें, देबाश्रीता की झोली में मिसेस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया(फर्स्ट रनर अप) और मिसेस कर्व्स एंड कर्ल्स 2021 खिताब भी है. बहुत जल्द वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी.

देबाश्रीता से जब पूछा गया कि महिला सशक्तिकरण के बारे में वे क्या सोचतीं हैं और इस दिशा में क्या करना चाहती हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, इस दिशा में मैं बढ़चढ़कर काम करना चाहती हूं. समाज मे कई ऐसी महिलाएं हैं जिनको अपने हक के बारे में बिलकुल पता नहीं है. मसलन डोमेस्टिक वायलेंस जैसा मुद्दा आजकल काफी गहराया है, इत्यादि. मैं उन सभी महिलाओं को इससे अवगत करवाउंगी.

आंतरिक शांति और खुशी ही मेरी ब्यूटी और फिटनेस मन्त्रा है, जी हां, देबाश्रीता से जब उनकी ब्यूटी और फिटनेस मन्त्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा. इस अवसर पर मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 के प्रेजेंटर श्री तुषार धालीवाल ने कहा, पेंडेमिक के दौरान भी हमने प्रतिभागियों के ग्रूमिंग सेशन में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया था.

इस अवसर पर के के चटर्जी, रुबी मुखर्जी, असित मुखर्जी,तेजस गांधी, सौमि दत्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Author