शारीरिक रुप से अक्षम बच्चों को तैरना सिखाएगा पैरा स्विमिंग असोसिएशन

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l तैराकी को हमेशा से अच्छा व्यायाम माना जाता रहा है। इस तरह की एक्टिविटीज न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से फिट रखती हैं, बल्कि उनकी मानसिक क्षमता के विकास में भी मदद करती हैं. इसी के मद्देनजर पैरा स्विमिंग असोसिएशन अब शारीरिक रुप से अक्षम बच्चों को तैरना सिखाएगा. इतना ही नहीं संस्था इनके लिए भोजन, कपड़ा और शिक्षा का भी बंदोबस्त करेगी. एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था की सभापति श्रीमती बैशाली डालमिया ने कहा, हमारी संस्था असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओड़िसा, नागालैंड, मणिपुर इत्यादि में रह रहे बच्चों को लेकर काम कर रही है. वहीं संस्था के संपादक सुनिल विश्वास का कहना है, शुरुआती दौर में हमने 200 बच्चों को लेकर इस परियोजना की शुरुआत की थी.आपको बता दें, हाल ही में नई दिल्ली की बेस्ट सिटीजन्स पब्लिशिंग हाउस ने वैशाली डालमिया को बेस्ट सिटीजन्स ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा है.

Author