दूसरों को मदद पहुंचाने से होती है खुद की समृद्धि: रितुपर्णा सेनगुप्ता

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l कहते हैं भगवान की सबसे बड़ी नेमत होती है मोहब्बत और यह मोहब्बत जिसे मिल जाती है उसे खुदा की खुदाई मिल जाती है. हर धर्म, हर मज़हब में इसे भगवान का दर्जा दिया गया है. अभिनय करने की वजह से प्यार व मोहब्बत अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को मिल चुकी है. यही प्यार उनको पीडियाट्रिक कैंसर पेशेंट्स के बीच बांटते देखा गया. दरअसल रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट और रोटेरेक्ट डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइजेशन-3291 द्वारा यहां एक फंड रेजिंग प्रोग्राम ‘लाइफ बियॉन्ड कैंसर’ का आयोजन किया गया था. उसी कार्यक्रम में रितुपर्णा ने कैंसर से पीड़ित बच्चें जिन्होंने चिकित्सा के दौरान एक पैर गवां दिये हैं, उनके साथ नृत्य किया.

रितुपर्णा का कहना है, मैं खुशनसीब हूं, मैं इनके लिए कुछ कर पा रही हूं. मुझे लगता है कि अपनी शक्ति व प्यार को दूसरों की मदद तथा उत्थान के लिए लगाने से ही अपनी समृद्धि होती है. मौके पर सिंगर कौशिकी चक्रवर्ती ने भी अपनी परफार्मेंस के दौरान कहा, कैंसर सबसे बड़ा चैलेंज है. हम सभी को मिलकर कैंसर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए. ‘कुछ समय पहले हमने सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर का दौरा किया था, वहाँ मरीज़ों की दुर्दशा देख कर हमें लगा कि उनके इलाज के बाद पुर्नवासन के लिए कुछ करना होगा, जी हाँ, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3291 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुबीर चटर्जी ने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने कहा, उम्मीद करते हैं कि 20 कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद कर पाएंगे.

इस अवसर पर देबाशीष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Author