महानगर के भावनात्मक विषयों को लेकर आई है कलकत्ता लाइफस्केप

Spread the love

कलकत्ता लाइफस्केप एग्जीबिशन में कोलकाता की बारीकियों को दिखाया गया: रितुपर्णा सेनगुप्ता

कोलकाता,(नि.स)l अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने शनिवार को महानगर स्थित द रॉयल बंगाल टाइगर कैफे में चल रही अनुराधा चटर्जी की फोटोग्राफी एग्जीबिशन ‘कलकत्ता लाइफस्केप’ का दौरा किया. इस एग्जीबिशन में कुल मिलाकर अनुराधा द्वारा खींची गई 18 तस्वीरों को रखा गया है. एग्जीबिशन 18 फरवरी 2022 से शुरू हुई है और यह 22 फरवरी 2022 तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी.

विक्टोरिया, कॉलेज स्ट्रीट स्थित कॉफ़ी हाउस, बो-बैरक, धर्मतला में चलती हुई हाथ रिक्शा, फुटपाथ पर शतरंज खेलते हुए लोग, दुर्गा पूजा का मुहूर्त इत्यादि को अपने कैमरे के लेंस के ज़रिए एक असामान्य रुप में कैद कर अनुराधा ने उसकी पेश किया है. इन तस्वीरों को देखकर एक बार फिर से आप महानगर के प्यार में पड़ जाएंगे.

मौके पर रितुपर्णा ने कहा, इस एग्जीबिशन में कोलकाता की बारीकियों को उठाया गया है. हम सभी कोलकाता को हमेशा से एक नए अवतार में देखने की इच्छा रखते हैं, जो इस प्रदर्शनी में देखी जा सकती है.

रितुपर्णा से जब यह पूछा गया कि इतने सारे चित्र में आपके दिल के करीब कौन सी है, के जवाब में उन्होंने कहा, विक्टोरिया के सामने हंस का चित्र, दुर्गा पूजा का मुहूर्त, गंगा घाट का दृश्य इत्यादि वाकई मनमोहक है.

वहीं अनुराधा ने कहा, मैं कलकत्ता में पली बढ़ी हूं और उसके साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. यह एग्जीबिशन कोलकता के प्रति मेरी एक श्रद्धांजलि है.

उन्होंने आगे कहा, मुझे कोलकाता को 15 से 20 तस्वीरों के माध्यम से दिखाना था और मैंने वैसा ही किया.

इस अवसर पर संगीता सिन्हा, कल्याण भौमिक, पृथ्वीराज चटर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author