अरुणिमा ने पेपरफ्राई स्टूडियो का किया उद्घटान

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l सोमवार को सोदपुर में भारतवर्ष की सबसे बृहत ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर पेपरफ्राई के स्टूडियो का उद्घाटन अभिनेत्री अरुणिमा घोष के हाथों हुआ. पेपरफ्राई का यह ऑफ़लाइन स्टोर है जहां आपको अत्याधुनिक डिज़ाइन्स और किफायती मूल्य में फर्नीचर्स मिलेंगी. मौके पर देबादित्य चौधरी, पार्टनर, पेपरफ्राई स्टूडियो, ने कहा, पेपरफ्राई के उत्पादों की सबसे बड़ी खासियत है इनकी डिज़ाइन्स, वैरायटी, लॉंगजीविटी और प्राइसिंग, जो आपको दूसरी जगह नहीं मिलेंगी.उन्होंने आगे कहा, यहां आपको कम्पलीट इंटीरियर सॉल्यूशन्स के लिए प्रोफेशनल्स भी मिलेंगे.

देबादित्य का कहना है, पूरे कोलकाता में पेपरफ्राई के स्टूडियो फॉर्मेट के 15 स्टोर्स खोलना का विचार है. अगर व्यापार अच्छा हुआ तो आगे चलकर सिलीगुड़ी, भुवनेश्वर में भी स्टूडियो फॉर्मेट के स्टोर्स खोलेंगे.

दूसरी तरफ इंद्रनील दे, पार्टनर, पेपरफ्राई स्टूडियो,  ने कहा, पेपरफ्राई का यह एक टच एन फील स्टूडियो फॉरमेट है, जहां आप चीज़ों को अपने नज़रिए से परख सकते हैं. यहां आकर भी आप उन सभी उत्पादों को वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से देख सकते हैं, जो पेपरफ्राई से जुड़ी हुई हैं. हमारे पास इसकी पूरी टेक्नोलॉजी मौजूद है. इसके अलावा यहां आपको हर खरीददारी करने पर जो छूट दी जाएगी वह और कही नहीं मिलेंगी.

इंद्रनील ने आगे कहा, पेपरफ्राई आपको बेस्ट मेन्यूफेक्चर्रार्स की बेहतरीन फर्नीचर्स मुहैया करवाती है, जिसकी सेल्फ लाइफ,आफ्टर सेल्स सर्विस और वारेंटी भी है. मौके पर अभीनेत्री अरुणिमा घोष ने कहा, यहां के फर्नीचर्स में मुझे इनके चेयर्स का जो कलेक्शन है, वह बेहतरीन लगें. और तो और उत्पादों के रंगों से लेकर उनकी टेक्सचर जो वाकई हर एक इंटीरियर के साथ मैच करती है, और सॉलिड वुड्स की बनी सामग्री वाकई शानदार है.

आपको बता दें, अरुणिमा की आनेवाली फिल्मों में अरिंदम शील निर्देशित फिल्म मायाकुमारी खास है, जहां उनको रूनी नामक एक किरदार में देखा जाएगा. अगले महीने वे अरिंदम शील की एक और थ्रिलर जॉनर की फ़िल्म इसकाबोनेर बीबी की शूटिंग करेंगी.

Author