मी एंड माय फ्रेंड्स की ओर से भद्रेश्वर में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यशाला

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l गत बृहस्पतिवार को भद्रेश्वर स्थित गोण्डालपाड़ा शास्त्री हिंदी हाई स्कूल (एच.एस)में एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स और द आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में मासिक धर्म स्वच्छता और समग्र स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था. मौके पर उपस्थित वंदना गर्ग, टीचर, आर्ट ऑफ लिविंग ने कहा, मासिक धर्म की प्रथाएं अभी भी वर्जनाओं और सामाजिक -सांस्कृतिक प्रतिबंधों से घिरी हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप किशोर लड़कियां वैज्ञानिक तथ्यों और स्वास्थ्यकर स्वास्थ्य प्रथाओं से अनभिज्ञ रहती हैं, जिसके परिणामस्वरूप कभी-कभी प्रतिकूल स्वास्थ्य परिणाम होते हैं.


उन्होंने आगे कहा, अक्सर पीरियड के दौरान महिलाएं ज्यादातर दवाओं का सहारा लिया करती हैं. लेकिन मैं समझती हूं कि प्राणायम, मेडिटेशन इत्यादि का सहारा लेकर भी इससे निजात पाया जा सकता है.

वंदना गर्ग ने आगे कहा, इस स्कूल में सातवीं से लेकर दसवीं कक्षा में पढ़ रही अमूमन 150 से ज्यादा छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता और इससे जुड़ी विषय से अवगत करवाउंगी.

मौके पर अजय कुमार सिंह, असिस्टेंट टीचर ने कहा, हमारे स्कूल में इस तरह की कार्यशाला हो रही है, इसलिए मुझे बेहद खुशी है.

इस अवसर पर किशन कुमार अग्रवाल, फाउंडर, मी एंड माय फ्रेंड्स ने कहा, हुगली जिले के अंतर्गत कई ऐसी जगह है, जिसे हमने चिन्हित किया है, वहां की महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करना बेहद आवश्यक है.

वहीं स्कूल के पूर्व छात्र श्री ओम शाव, ने कहा, गोण्डालपाड़ा एक ग्रामीण इलाका है और यहां की लड़कियां अत्यंत शर्मीली हैं. उनको मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में ज्ञान नहीं है, और वे अपने अभिभावकों से इस विषय में बातचीत करने से भी हिचकिचाते हैं. ऐसे में इस तरह की कार्यशाला काफी कारगर साबित हो सकती है.

मौके पर अर्चना शर्मा, योगा इंस्ट्रक्टर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author