‘बचपन’ के बच्चों को मिली खुशी की एक मुस्कान

Spread the love

कोलकाता,(नि.स)l बैरकपुर स्थित अनाथालय ‘बचपन’ में रह रहे बच्चों में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल एनजीओ बेबी फ्लॉवर फाउंडेशन की ओर से रविवार को यानी महालया के शुभ अवसर पर अमूमन 50 बच्चों में नये कपड़े बांटे गये. इस अवसर पर एनजीओ के निदेशक अजंता वैद्य, रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर गुरुपद बनर्जी, एनजीओ के एडमिन सत्यनारायण पाल सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर गुरुपद बनर्जी ने कहा, मैं आज से नहीं बल्कि कॉलेज के ज़माने से मैं गरीबों की मदद करते हुए आ रहा हूँ. हालांकि मैं फिटनेस फ्रिक हूं, इसलिए मैं समझता हूं कि अनुशासन ही मानव सभ्यता के विकास की पहली सीढ़ी है, जिसके सहारे हमारा क्रमिक विकास संभव हुआ है. इसलिए मैं सभी को एक जीवन में अनुशासित रहने की सलाह देता हूँ.

वहीं अजंता वैदय ने कहा, मेरा बेटा बड़ा ही दानवीर किस्म का इंसान है. और वही मेरे एनजीओ खोलने की सबसे बड़ी वजह है.

Author