दिशा आई हॉस्पिटल्स ने अनोखे तरीके से ब्रेल दिवस मनाया

Spread the love

कोलकाता, नि.स। प्रति वर्ष विश्व ब्रेल दिवस 04 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, नेत्र रोगों की पहचान, रोकथाम और पुनर्वास विषय पर बातें होती हैं.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विश्व भर में करीब 39 मिलियन लोग देख नहीं सकते जबकि 253 मिलियन लोगों में कोई न कोई दृष्टि विकार है. विश्व ब्रेल दिवस का मुख्य उद्देश्य दृष्टि-बाधित लोगों के अधिकार उन्हें प्रदान करना और ब्रेल लिपि को बढ़ावा देना है.

इसी के मद्देनजर दिशा आई हॉस्पिटल्स ने द सोसायटी फ़ॉर द वेलफेयर ऑफ द ब्लाइंड के साथ मिलकर एक योजना को अंजाम दिया है, जिसमें वे 100 से भी अधिक ब्लाइंड वेंडर्स तथा हॉकर्स को ज़रूरत की सामग्री प्रदान करेंगे. ताकि वे इसे बेचकर अपनी रोजी रोटी चला सकें.

इस बाबत आज महानगर स्थित दिशा आई हॉस्पिटल्स के गरियाहाट ब्रांच में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई और साथ ही साथ 3 दृष्टिहीन लोगों में ज़रूरत की सामग्री बांटी गई. जिनमें से पुटू बेरा, निरंजन राम और अब्दुल रशीद मोल्ला प्रमुख हैं.

मौके पर उपस्थित दिशा आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और एमडी डॉ. देबाशीष भट्टाचार्या ने कहा, दिशा आई हॉस्पिटल की ओर से विश्व ब्रेल दिवस के उपलक्ष्य में 100 से भी अधिक ब्लाइंड हॉकर्स तथा वैंडर्स को फायदा पहुंचाने की योजना बनाई गई है. हर वर्ष हम दिशा सम्मान नामक एक कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं और उस दौरान भी हम गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की मदद किया करते हैं. ऐसे लोगों की मदद की जाती है जिन्होंने ज़िंदगी से हार मानने के बजाय कुछ हासिल किया है. जिनमें ब्लाइंड क्रिकेटर चिन्मय मंडल, रश्मि नामक एक दृष्टिहीन लड़की जो लॉ की पढ़ाई कर रही हैं, प्रमुख हैं. इसके अलावा 3 ऐसी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाता है जो गरीबों के लिए काम करते हैं.

उन्होंने आगे कहा, आज 3 दृष्टिहीन लोगों को यहां बुलाया गया है, जिनमें से एक पुटू बेरा हैं जो बैंडल स्टेशन में अगरबत्ती बेच कर अपना संसार चलाती हैं.

वहीं कार्यक्रम के दौरान श्री विश्वजीत घोष, सचिव, सोसाएटी फ़ॉर द वेलफेयर ऑफ द ब्लाइंड ने कहा, 7 साल की उम्र में ही मैंने अपनी आंखों की दृष्टि खोई थी. इसलिए मैं दृष्टिहीन लोगों का दर्द समझ सकता हूं. दिशा आई हॉस्पिटल्स द्वारा किये गए उपकार शायद ही पूरे भारतवर्ष में कोई करता होगा.

इस अवसर पर डॉ. सुजय भौमिक, सीनियर कंसलटेंट, दिशा आई हॉस्पिटल्स सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author