न्यूक्लियस पब्लिकेशन का अनोखा प्रयास गर्बेर बंगाली 2021

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l पूर्व आईएएस ऑफिसर व डाना मैगज़ीन(न्यूक्लियस पब्लिकेशन) के संपादक दीप चक्रवर्ती ने म्यूजिक, स्पोर्ट्स,आर्ट, फ़िल्म,एडुकेशन, साइंस और बिज़नेस केटेगरी में अपना नाम रोशन कर चुके बंगालियों को गर्बेर बंगाली अवार्ड देने की घोषणा की था. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए न्यूक्लियस पब्लिकेशन की ओर से गत बृहस्पतिवार यानी पहली बैसाख के दिन महानगर में गर्बेर बंगाली 2021 अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

गर्बेर बंगाली सम्मान पानेवालों में से निर्देशक कौशिक गांगुली, फ़िल्म-मेकर गौतम घोष, सिंगर अन्वेशा दत्तागुप्ता, शान, आरती मुखर्जी, पंडित अजय चक्रवर्ती, नचिकेता चक्रवर्ती, पेंटर सुब्रत चौधरी, गणेश हलोई, पोएट श्रीजातो, ऑथर शीर्षेदु मुखोपाध्याय, डांसर डोना गांगुली, अभिनेत्री कोयल मल्लिक, अभिनेता खराज मुखोपाध्याय, बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, सपना गड़ाई, जी पी सरकार, श्यामल और श्रेयशी करमाकर, संजय मुखर्जी और रूपक साहा प्रमुख थे.

मौके पर पंडित अजय चक्रवर्ती ने कहा, सम्मान पाना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है. अवार्ड मिलने से ऐसा लगता है कि फिलहाल जो काम कर रहा हूं उसे और भी बेहतर करने का प्रयास करना होगा.

वहीं शीर्षेन्दू मुखोपाध्याय ने कहा, आजकल लोग सम्मान कहाँ देते हैं. खासतौर पर कलाकारों तथा सहत्यकारों पर निशाना साधा जाता है और उन्हें असम्मान किया जाता है. ऐसे में डाना पत्रिका बड़ो को सम्मान और आदर दे रहे हैं, ऐसा सोचकर काफी अच्छा लग रहा है.

उन्होंने आगे कहा, एक बार फिर से कोरोनो के मामले बढ़ रहे हैं. आए दिन हम लोग कई सारे कार्यक्रम में शामिल तो हो रहे हैं, लेकिन सेलिब्रेशन नहीं कर पा रहे है. आज काफी दिनों बाद एक ही मंच पर गौतम घोष और पंडित अजय चक्रवर्ती से मुलाक़ात हो रही है. इसलिए में काफी उत्साहित हूं.

वहीं गौतम घोष ने कहा, डाना पत्रिका ने 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं इसके लिए उनको बधाई. मुझे सम्मान देने के लिए मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं.

कोरोनो महामारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, मनुष्य के परम उपभोक्तावाद की वजह से ही आज यहां कूड़ा कर्कट भर चुका है. यहां तक कि ढाका में बांग्ला नव वर्ष बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है, वह पूरी तरह से बंध है. अब तो दिल से एक ही गीत निकलती है..बाचबो रे, बाचबो रे.

अगर हमारे काम को सराही जाती है, तो अंदर से काफी खुशी मिलती है, जी हां, मौके पर डोना गांगुली ने कुछ ऐसा ही कहा.

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार रूपक साहा ने कहा, खराब समय चल रहा है. पोइला बैसाख को लेकर कहीं कोई भी कार्यक्रम ठीक से नहीं हो पा रहा है.

दूसरी तरफ श्रीजातो ने कहा, सम्मान पाने से लगता है सही रास्ते पर ही चल रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान बिज़नेसमैन श्यामल कर्मकार, मैनेजिंग डायरेक्टर, एस ऐंड आईबी सर्विसेज ने कहा, एस ऐंड आईबी
जो कि एक सेक्युरिटी सर्विस प्रोवाइडर है जिसकी शुरुआत मैंने1985 में की थी, आज इसका नेटवर्क पूरे भारतवर्ष में फैला हुआ है. होटल से लेकर बैंक इत्यादि हर एक जगह पर आपको सिर्फ हमारे ही लोग नज़र आएंगे.

मौके पर दीप चक्रवर्ती ने कहा, हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने विचार कर रहा हूं.

इस अवसर पर नचिकेता चक्रवर्ती, अन्वेशा दत्तागुप्ता, खराज मुखोपाध्याय, सुब्रत चौधरी, सपना गड़ाई, जी पी सरकार, श्यामल और श्रेयशी करमाकर, संजय मुखर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author