साप्ताहिक बांग्ला समाचार पत्र जनमत लांच

Spread the love

राजनीति में मजबूत पकड़ के लिए बांग्ला पेपर अत्यंत आवश्यक: दीप चक्रवर्ती

कोलकाता, (नि.स) l कहा जाता है अखबार समाज का आईना है. लोगों को देश-विदेश में घटनेवाली घटनाओं की जानकारी देने का दायित्व अखबारों का है. अच्छाई और बुराई को बेझिझक प्रस्तुत करते रहना ही उसका एकमात्र कर्तव्य है. इसलिए समाज के प्रति अखबारों और पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में साप्ताहिक बांग्ला अखबार जनमत की लॉन्चिंग की गई. इसके प्रकाशक आशीष कुमार पाल और संपादक दीप चक्रवर्ती हैं.

मौके पर दीप चक्रवर्ती ने कहा, राजनीतिक खबरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए बांग्ला अखबार अत्यंत आवश्यक हैं.

वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शतरंज के खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर दिब्येंदु बरुआ ने कहा, मेरा विश्वास है कि जनमत समाचार पत्र सही खबरों को प्रस्तुत कर बंगालियों को नई दिशा दिखाने में कामयाब होगा

दूसरी तरफ नेशनल फुटबॉलर सैयद रहीम नबी ने कहा, आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ और सिर्फ समाचारपत्रों और पत्रकारों की वजह से ही हूं. मैं मानता हूं कि समाज के निर्माण में अखबारों की अहम भूमिका होती है.

आपको बता दें, जनमत समाचारपत्र पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, ट्रैवेल, स्पोर्ट्स और अन्य विषयों को प्रस्तुत करेगा.

इस अवसर पर पायल मुखर्जी, अभिनेत्री, शिउली रमानी गोम्स, अभिनेत्री तथा निर्माता, हुसैन मुश्ताफी, नेशनल फुटबॉलर, सुरंगमा दासगुप्ता, कलाकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author