29 जनवरी से शुरु होगी ईंटकॉन 2022

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकॉउंटेंट्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी से सीए स्टूडेंट्स के लिए महानगर में इंटरनेशनल कांफ्रेंस, ईंटकॉन 2022 का आयोजन होने जा रहा है. यह कांफ्रेंस 29 से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा. इस बाबत आज रसल स्ट्रीट स्थित आईसीएआई भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. मौके पर उपस्थित सुशील कुमार गोयल, चैयरमैन, बोर्ड ऑफ स्टाडीज़(ओ) ने कहा, यह कांफ्रेंस वर्चुअल तौर पर होगा. इस मंच पर चार्टर्ड अकाउंटेंसी प्रोफेशन से जुड़े देश ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे छात्र-छात्राओं को एक ऐसा मंच मिलेगा जहां वे अपनी अनुभवों को साझा कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा, इस कांफ्रेंस में 243 से भी ज़्यादा डेलीगेट्स उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कुछ प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर्स को भी हमने शामिल किया है.

इस अवसर पर सीए रवि कुमार पटवा, वाइस चेयरमैन ईआईआरसी, आईसीएआई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author