मिलिंद गाबा का इंडिया टूर- 2022

Spread the love


कहा, केके का चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण

कोलकता l मिलिंद गाबा एक पंजाबी सिंगर, रैपर, सॉन्‍गराइटर, म्‍यूजिक प्रोड्यूसर और ऐक्‍टर हैं. उन्‍होंने ‘नजर लग जाएगी’, ‘शी डॉन्‍ट नो’ और ‘यार मोड़ दो’ जैसे सुपरहिट गाने गाये हैं. इसी बीच मिलिंद को लेकर सिलेक्ट के प्रबंध निदेशक जितेश शर्मा ने इंडिया टूर-2022 का आयोजन किया है. इस योजना के तहत मिलिंद भारतवर्ष के 8 शहरों मुम्बई, कोलकाता, गोआ, बेंगलुरु, हैदराबाद इत्यादि में लाइव शोज करेंगे. यह टूर दो महीने के लिए होगी.
शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जितेश शर्मा ने उपरोक्त बातें कही. 


मिलिंद को टूर के बारे में पूछने पर  उन्होंने कहा, देश के विभिन्न प्रान्तों में लोगों से कनेक्ट करना ही इस टूर की सबसे बड़ी खासियत है.  


आपने अपने गीतों से युथ को पागल कर रखा है, इसी लिहाज़ से आपका कोई क्रेजी फैन एक्सपीरियंस जिसे आप साझा करना चाहेंगे, अक्सर मेरे शोज में लड़कियां रोती हुई पाई गईं है. वो खुशी के आंसू होते हैं. उन्हें चुप कराना काफी मुश्किल हो जाता है. लोगों के प्यार करने का अंदाज़  ही कुछ निराला है. इसी के लिए मैंने ख्वाब देखे थे.


हाल ही में महानगर में मशहूर पार्श्व गायक केके की मौत हुई है, क्या कहना चाहेंगे पूछने पर मिलिंद ने कहा, केके का अकस्मात चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके गीतों(दिल इबादत, तड़प-तड़प इत्यादि), परफॉर्मेंस, वॉयस टेक्सचर इत्यादि का मैं कायल था. स्टेज पर उनके गीतों को गाया करता था. सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि माता रानी उनकी आत्मा को शांति दें. 


आपको बता दें, मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार देर रात निधन हो गया. वे कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे. शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. जिसके बाद वह गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


‘मैं एक परफॉर्मर हूँ, मुझे सिर्फ म्यूज़िक ही आता है. मेरे गीतों से मैंने प्यार फैलाना सीखा है. इसलिए किसी भी परिस्थिति में मैं  परफॉर्म करने के लिए तैयार हूं, जी हां, मिलिंद से जब यह पूछा गया कि केके के हादसे के बाद क्या आप महानगर में परफार्म करना चाहेंगे, के जवाब में मिलिंद ने कुछ ऐसा ही कहा.


कुछ समय पहले सिंगर गुरु रंधावा जी के साथ आपकी एक गीत ‘यार मोड़ दो’ रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ होते ही उस गीत ने तहलका मचा दिया था. गीत कुछ अलग जॉनर की थी, जो यारी-दोस्ती पर आधारित था, क्या आपने इसके लिए कुछ अलग तैयारी की थी, पूछने पर मिलिंद ने कहा, मेरा जोडिएक साइन सैजीटेरियस है. सैजीटेरियस वाले दोस्तों से प्यार करते हैं, और गुरु रन्धावा मेरे भाई जैसे हैं. इसलिए जो आया खुद-ब-खुद आया और मैं लिखता गया.
आगामी 7 और 8 जून 2022 को नेताजी इंडोर स्टेडियम में सिंगर जुबिन नौटियाल और सुनिधि चौहान को लेकर एक शो का आयोजन किया गया था, लेकिन  अब उसे रद्द कर दिया गया है. क्या टिप्पणी करना चाहेंगे, मेरे ख्याल से कुछ भी हो ‘द शो मस्ट गो ऑन’.

Author