प्रीतिलता वड्डेदार को याद किया

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l शेख मुजीबुर रहमान का जन्मदिन 17 मार्च को है. और वे बांग्लादेश के संस्थापक भी हैं. इसी बीच उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यानी 16 मार्च 2023 को महानगर स्थित प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और उस दौरान उनको श्रधांजलि दी गई. मौके पर स्वर्गीय प्रीतिलता वड्डेदार को भी श्रधांजलि दी गई. वे भारत की प्रथम महिला क्रांतिकारी थीं, जिन्होंने आज़ादी के लिए अपने प्राण उत्सर्ग कर दिए.

इस अवसर पर उपस्थित बांग्लादेश के डेप्युटी हाइ कमिश्नर अंडलीब इलियास ने कहा, मेरी माँ और प्रीतिलता ढाका के ईडन महिला कॉलेज में पढ़ती थी. इसी लिहाज से मां मुझे प्रीतिलता के बारे में अक्सर बताया करती थी. प्रीतिलता ने देश के लिए मात्र 21 साल की उम्र में अपनी जान दी है.

इलियास ने आगे कहा, मेरे ख्याल से महिला सशक्तिकरण का दौड़ ऐसी ही महिलाओं से शुरु होती है.

उन्होंने आगे कहा, एक नारी हमेशा से ही सशक्त होती हैं. घर संभालने से लेकर उसे आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है.

इलियास ने कहा, कोलकाता के प्रेस क्लब में ऐसे कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए मैं क्लब के सभापति स्नेहाशीष सुर और साधारण सम्पादक किंग्शुक प्रामाणिक का शुक्रगुजार हूं.

आपको बता दें, मौके पर प्रीतिलता पर बनी फ़िल्म ‘वीरकन्या प्रीतिलता’ का स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुआ.

इस अवसर पर स्नेहाशीष सुर, किंग्शुक प्रामाणिक सहित बांग्लादेश के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author