10वां दुर्गापुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025: ग्लैमर, गरिमा और वैश्विक सिनेमा का महोत्सव

कोलकाता, 7 जुलाई 2025: 2 से 6 जुलाई तक नंदन, कोलकाता में आयोजित 10वां दुर्गापुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (DIFF) एक भव्य समापन और पुरस्कार समारोह के साथ 7 जुलाई को सुजाता देवी स्मृति सदन में संपन्न हुआ। तियाशा मूवीज और प्रभा ब्लेसिंग फाउंडेशन के आयोजन में यह महोत्सव वैश्विक सिनेमा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अद्भुत मंच बन गया।
पांच दिवसीय इस महोत्सव में 20 से अधिक देशों की 90 से भी ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन और म्यूजिक वीडियो शामिल थे। देश-विदेश के कई फिल्म निर्माता, प्रतिनिधि, सिनेप्रेमी और सांस्कृतिक प्रतिनिधि इस महोत्सव में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
भारतीय फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां जैसे ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, जया सील घोष इस आयोजन में उपस्थित रहीं और महोत्सव की गरिमा को बढ़ाया।

जूरी पैनल में शामिल थे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और शिक्षाविद प्रोफेसर अशोक विश्वनाथन, वरिष्ठ फिल्म समीक्षक और नाटककार सब्यसाची विश्वास, लोकप्रिय मीडिया व्यक्तित्व मेघ बनर्जी, तथा कई अन्य प्रतिष्ठित लोग।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण था पद्मश्री साबित्री चटर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करना, उनके भारतीय सिनेमा और रंगमंच में अद्भुत योगदान के लिए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और 80 से भी ज्यादा पुरस्कारों की घोषणा के साथ महोत्सव का समापन हुआ।
महोत्सव की निदेशक देबोलिना मोदक साधु और महोत्सव की चेयरपर्सन काजरी मोदक ने सभी अतिथियों, जूरी सदस्यों, स्वयंसेवकों, मीडिया और प्रतिभागियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया जिन्होंने DIFF 2025 को एक शानदार सफलता बनाया।