Spread the love

कोलकाता l इस वर्ष जलसूत्र और 24×7 ताज़ा समाचार के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा सम्मान 2025 का आयोजन किया गया. इस बाबत न्यूटाउन सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति को बेस्ट पंडाल कैटेगरी में दुर्गा सम्मान से नवाजा से नवाजा जाएगा. वहीं ईको-फ्रेंडली पूजा कैटेगरी में ग्रीन मॉल की पूजा को दुर्गा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

इस साल अभिनेता और निर्देशक नारायण रॉय और एडवोकेट मिंटू चक्रवर्ती ने निर्णायक मंडल में बतौर जज की भूमिका निभाई. कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिये एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स, महुआ ऑनलाइन डायरी और ग्लोरिज़ ऑफ इंडिया ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया. इनमें किशन कुमार अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, महुआ चक्रवर्ती और ग्रीन गुरु दिनेश रावत विशेष रुप से उल्लेखनीय रहे.

आपको बता दें कि दुर्गा पूजा परिक्रमा आगामी 25 सितम्बर, यानी गुरुवार को आयोजित की जाएगी.

Author

Leave a Reply