24×7 ताजा समाचार की ओर से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वालों को दीप सम्मान

कोलकाता l दीप सम्मान उन सभी प्रतिभाओं को समर्पित है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। चाहे वह समाज सेवा हो, काली पूजा पंडालों को सजाना-सँवारना हो, नौकरी-पेशा क्षेत्र में अपने कार्य प्रदर्शन के ज़रिए उदाहरण स्थापित करना हो, या अन्य कोई विशिष्ट क्षेत्र, जहाँ आपने अपनी मेहनत और समर्पण से अलग पहचान बनाई हो। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी २४x७ ताज़ा समाचार की ओर से दीप सम्मान का आयोजन किया गया था. इस वर्ष अभिनेता एवं निर्देशक नारायण रॉय और एडवोकेट मिंटू चक्रवर्ती ने निर्णायक मंडल में जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को बेहतर बनाने में एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स, महुआ ऑनलाइन डायरी, आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स और ग्लोरीज़ ऑफ इंडिया ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इनमें किशन कुमार अग्रवाल, महुआ चक्रवर्ती, आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर आर आर अग्रवाल और ग्रीन गुरु दिनेश रावत विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।







इस साल दीप सम्मान पानेवालों में से नारायण रॉय(कैटेगरी-इंडियन सिनेमा), जेनिवा रॉय(कैटेगरी-बेस्ट सिंगर), श्वेता अग्रवाल(कैटेगरी–सोशल सर्विस), समीर दास(कैटेगरी-एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर), साउथ दमदम मित्रा संघ(कैटेगरी-बेस्ट पंडाल), कालितला मित्रा संघ(कैटेगरी-बेस्ट आइडल) और द बारुई काली पूजा(कैटेगरी-बेस्ट थीम) उल्लेखनीय हैं.



हर साल की भांति इस साल भी 24×7 ताज़ा समाचार की ओर से अमूमन 30 से लेकर 40 बच्चों में जरुरत की सामग्री भी बांटी जायेगी.


आपको बता दें, आगामी 18 अक्टूबर, शनिवार यानी धनतेरस के दिन बताए गए हर किसी को दीप सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.