कोलकाता जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ
आज दिनांक 9 नवंबर को कोलकाता जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह में प्रेसिडेंट श्री अशोक जी बेगानी, सेक्रेटरी श्री प्रमोद जी दूगड़, ट्रेजरार श्री निकेश भाई पारीक, वाइस प्रेसिडेंट श्री सुनील पोद्दार, एडवाइजर श्री रतनलाल अग्रवाल (आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स), श्री विजेंद्र बोथरा (बोथरा ज्वेलर्स), श्री शशि बदलीया सहित सभी सीनियर सदस्यों ने जूनियर सदस्यों का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।
इस शुभ अवसर पर सभी सदस्य एक दूसरे से मिलकर काफी खुश हुए, और आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं दी। संगठन में आने वाले दिनों में अपने हाल को नवीनीकरण करने का निश्चय किया गया। आने वाले दिनों में व्यापार में होने वाली कठिनाइयों की और भी सभी का ध्यान आकर्षित कराया गया। सभी लोग अपने बिजनेस में आगे से आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएं दी गई।
