इंडो इंटरनेशनल टूरिज्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईआईटीसीसी) कोलकाता में लॉन्च हुआ; भारत के टूरिज्म इंडस्ट्री को बदलने का विजन रखा गया

0
Spread the love

कोलकाता 03 दिसंबर 2025: भारत के ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर के लिए एक बड़ी कामयाबी, इंडो इंटरनेशनल टूरिज्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (आई आई टी सी सी), जो भारत का पहला और एकमात्र डेडिकेटेड टूरिज्म चैंबर ऑफ कॉमर्स है, कोलकाता में ऑफिशियली लॉन्च किया गया। यह इवेंट देश भर के टूरिज्म प्रोफेशनल्स के लिए एक स्ट्रक्चर्ड, यूनिफाइड और ग्लोबली कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाने में एक ऐतिहासिक पल था।

भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री में स्ट्रक्चर, रिप्रेजेंटेशन, कोलेबोरेशन और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड लाने के मिशन के साथ शुरू हुई आईआईटीसीसी का मकसद टूरिज्म वैल्यू चेन में स्टेकहोल्डर्स के लिए नए मौके बनाना और सस्टेनेबल ग्रोथ करना है, जिसमें ट्रैवल कंपनियां, होटल मालिक, डेस्टिनेशन मैनेजर, इवेंट प्लानर, टूर ऑपरेटर और जुड़े हुए सेक्टर शामिल हैं।

लॉन्च के मौके पर, आईआईटीसीसी के फाउंडर और प्रेसिडेंट, अभिषेक चौधरी ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे पावरफुल टूरिज्म डेस्टिनेशन में से एक है, फिर भी हमारे पास लंबे समय से एक ऐसी रिप्रेजेंटेटिव बॉडी की कमी रही है जो सिर्फ इस सेक्टर के हितों के लिए डेडिकेटेड हो। आईआईटीसीसी टूरिज्म प्रोफेशनल्स को एम्पावर करेगा, पॉलिसी एडवोकेसी को मजबूत करेगा, और भारत को ग्लोबल टूरिज्म पावरहाउस के तौर पर पोजिशन करेगा।“

आईआईटीसीसी का लक्ष्य है:
• भारत को एक ग्लोबल टूरिज्म पावरहाउस के तौर पर मज़बूत करना।
• नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इंडस्ट्री के हितों को रिप्रेजेंट करना।
• बिज़नेस, सरकारों और ग्लोबल टूरिज्म बोर्ड के बीच पुल बनाना।
• स्किल डेवलपमेंट और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम बनाना।
• एमएसएमई, स्टार्टअप्स और भविष्य के टूरिज्म एंटरप्रेन्योर्स को सपोर्ट करना।
• सस्टेनेबल और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म को बढ़ावा देना।
• ट्रेड के मौके और टूरिज्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना।

अभिषेक चौधरी ने डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए एक बयान में आगे कहा, “टूरिज्म सिर्फ एक इकोनॉमिक ड्राइवर नहीं है; यह इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, कल्चर को बचाने और रीजनल डेवलपमेंट के लिए एक कैटलिस्ट है। आईआईटीसीसी के ज़रिए, हमारा मकसद एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जो सस्टेनेबल टूरिज्म ग्रोथ को मुमकिन बनाए, इंटरनेशनल पार्टनरशिप को मजबूत करे, और पूरे भारत में लोकल कम्युनिटी को आगे बढ़ाए।“

आईआईटीसीसी का मुख्य मकसद क्रॉस-सेक्टर सहयोग, ग्लोबल पार्टनरशिप और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को मुमकिन बनाकर भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए एक पावरफुल, स्ट्रक्चर्ड और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बनाना है।

आईआईटीसीसी के विज़न में शामिल कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं:
• एशिया में सबसे बड़ा टूरिज्म चैंबर बनाना।
• भारत का सबसे भरोसेमंद टूरिज्म सर्टिफिकेशन इकोसिस्टम बनाना।
• भारतीय टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को 50 से अधिक ग्लोबल टूरिज्म बोर्ड से जोड़ना।
• आईआईटीसीसी स्टेट चैप्टर, एशियान चैप्टर और मिडिल ईस्ट चैप्टर खोलना।
• टूरिज्म से जुड़ी पॉलिसी और सुधारों के लिए ऑफिशियल रिप्रेजेंटेटिव बॉडी के तौर पर काम करना।

भारत में अपने हेडक्वार्टर और इंटरनेशनल नज़रिए के साथ, यह चैंबर प्रोफेशनल स्टैंडर्ड को बेहतर बनाने, ज़िम्मेदार टूरिज्म प्रैक्टिस को बढ़ावा देने, इंडस्ट्री फोरम होस्ट करने, ग्लोबल नेटवर्किंग को आसान बनाने और सेक्टर की क्रेडिबिलिटी बढ़ाने के लिए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम देने की दिशा में काम करेगा।

कोलकाता में हुए लॉन्च इवेंट में इंडस्ट्री लीडर्स, एंटरप्रेन्योर्स, हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स, पॉलिसीमेकर्स और टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एक साथ आए, जिससे चैंबर के विज़न को मज़बूत सपोर्ट मिला। आईआईटीसीसी से उम्मीद है कि वह टूरिज्म स्ट्रेटेजी बनाने, सुधारों पर असर डालने और देश और दुनिया भर में इंडस्ट्री के लिए एक साथ आवाज़ उठाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Author

Leave a Reply