आत्मनिर्भर महिलाएं ही अपनी राय देने में सक्षम हो सकती हैं: कमिल जॉनसन
कोलकाता l महिलाओं का आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि आत्मनिर्भर महिलाएं ही अपनी सटीक राय देने में सक्षम होती हैं. जी हां, हाल ही कमरहट्टी में बैरकपुर एवेन्यू वुमेन्स कल्चरल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था की फॉउंडर कमिल जॉनसन ने ऐसी बातें कही.
उन्होंने आगे कहा, हमारी एनजीओ की टीम कमरहट्टी और बेलघरिया पुलिस स्टेशन पर हमेशा तैनात रहती हैं. मेरी सबसे दरख्वास्त है कि अगर राह चलते आपको कोई असहाय महिला, बच्चें या घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिलाएं दिख जाएं, तो आप हमें तुरंत सूचित करें ताकि हम उनकी रक्षा करने में कामयाब हो सकें.

जॉनसन ने आगे कहा, वार्ड नम्बर 1 में हम साथी सेंटर चलाते हैं. वहां हम महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देते हैं.

इस अवसर पर कमरहट्टी नगर पालिका के अध्यक्ष गोपाल साहा ने कहा, बीएडब्लूसीएसडब्लूएस जैसी संस्थाएं महिलाओं को लेकर काम कर रही है, ये अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है. उनको अगर कभी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार हूँ.
वहीं कमरहट्टी नगर पालिका के सीआईसी श्यामल चक्रवर्ती ने कहा, महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, बीएडब्लूसीएसडब्लूएस जैसी संस्थाएं इस पर काम कर रही है जो वाकई तारीफे काबिल है.
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
