कैपेक्सिल के बुक पैनल के नए चैयरमेन बने दिनेश गोयल
कोलकाता l गोयल ब्रदर्स प्रकाशन के निदेशक दिनेश गोयल भारत सरकार की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिनस्त मेजर एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ‘कैपेक्सिल’ के बुक पैनल के चैयरमेन बने हैं. वे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस पद को संभालेंगे. शुक्रवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान दिनेश गोयल ने कहा, भारत सरकार के शिक्षा और संस्कृति मंत्रालय के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने की इच्छा है.

उन्होंने आगे कहा, मानव सम्पद को किस तरह से उपयोग में लाया जाए इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को वनिणिज्यिक तौर पर नहीं देखना चाहिए.

मौके पर कैपेक्सिल के डेप्युटी डायरेक्टर प्रियंका तरफ़दार, सुनील कुमार, कैपेक्सिल के चेयरपर्सन आर वीरामणि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
