पलता में बैरकपुर सेवानिवृत्त सेवा ट्रस्ट का गेट टूगेदर कार्यक्रम
संकट के मौके पर एक दूसरे का बनें सहारा: अशोक मुखोपाध्याय
बैरकपुर l रविवार को पलता में बैरकपुर सेवानिवृत्त सेवा ट्रस्ट की ओर से गेट टूगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष और थल सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट अशोक मुखोपाध्याय ने कहा, मैं चाहता हूं कि बैरकपुर सेवानिवृत्त सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य एकजुट हो कर परिवार की तरह रहें. संकट के मौके पर एक दूसरे का सहारा बनें.



उन्होंने आगे कहा, मैं समझता हूं कि आजकल लोगों में धैर्य का अभाव देखा जा रहा है और लोग समय का मूल्य नहीं देते हैं. मुझे लगता है उपरोक्त विषय को लेकर सोचने की आवश्यकता है.


गेट टूगेदर का लुत्फ उठाते हुए भारतीय सेना के पूर्व नायक मणिकुमार सरकार ने कहा, चूंकि मैं एक एथलीट भी हूं, इसलिए किसी भी गेट टूगेदर में शरीक होता हूँ, तो खान-पान के मामले में विशेष ध्यान देता हूं. मेरा मानना है कि हेल्थ इज़ वेल्थ.

वहीं ‘निर्वाचित गल्पो समग्र’ किताब के लेखक और भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड जेडब्लूओ नीलमणि विश्वास ने कहा, काफी अन्वेषण करने के बाद मैंने निर्वाचित गल्पो समग्र किताब को लिखा है. इस किताब के ज़रिये मैंने मेरे साथ काम करनेवाले सहयोगियों की समस्याओं के बारे में बताया है. इसके अलावा इस किताब में विभिन्न शहरों और देशों में मेरी यात्रा के दौरान हुए अनुभवों को भी बयान किया है.


गेट टूगेदर कार्यक्रम को गीत संगीत, नृत्य और खेलकूद को लेकर सजाया गया था.


इस अवसर पर बैरकपुर सेवानिवृत्त सेवा ट्रस्ट के सदस्य अनादि पाल, भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर बीके मजूमदार, अरुण मजूमदार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
