पलाश साड़ी कुंज की कलेक्शन देख चौंधिया गई मेरी आँखें: श्राबंती चटर्जी

Spread the love

कोलकाता l शानिवार यानी रक्षाबंधन के दिन गरियहाट के 4 नम्बर डोवर लेन में पलाश साड़ी कुंज का दूसरा आउटलेट खुला. इसका उद्घाटन अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी के हाथों हुआ. मौके पर श्राबंती चटर्जी ने कहा, इनका कलेक्शन देख चौंधिया गई है मेरी आँखें.

वही मौके पर उपस्थित पलाश साड़ी कुंज के ओनर रिया घोष ने कहा, जिस मूल्य में आपको यहाँ के कलेक्शन मिलेंगे, वह आपको और कही भी नहीं मिलेगी. एक बार हमें आजमा कर देख सकते हैं.

Author