जर्जर हालात में है बैरकपुर का घोषपाड़ा रोड सब पोस्ट ऑफिस

0
Spread the love

बैरकपुर। पोस्ट ऑफिस में लोग अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा जमा रखना पसंद करते हैं। देखा जाए तो सरकारी संस्थानों पर लोगों का भरोसा भी बना रहता है। अधिकतर रिटायर्ड पेंशन होल्डर्स पोस्ट ऑफिस में अपना पैसा रखना सुरक्षित मानते हैं। अक्सर वे पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स में भी पैसा निवेश करते हैं।

ऐसे में आपका भरोसा तब टूट जाता है, जब आप बैरकपुर के घोषपाड़ा रोड सब पोस्ट ऑफिस की ओर रुख करते हैं। इस सब पोस्ट ऑफिस की जर्जर हालत देखकर आपकी रुह काँप उठेगी। पहली बात यह है कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और जमीन की सतह काफी नीचे है। इस वजह से बारिश के दिनों में यहाँ पानी भरा रहता है।

दूसरी बात यह कि इसके फर्श का लेवल बाहर से आती हुई नाली के पानी की सतह के बराबर है। इस वजह से नाली के पानी की सतह बढ़ जाने पर भी पोस्ट ऑफिस के भीतर गंदा पानी जमा हो जाता है। यहाँ जो भी लोग आते हैं, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमेशा यह डर बना रहता है कि बिल्डिंग धंस न जाए। सबसे दिलचस्प बात यह है कि कभी इसकी मरम्मत नहीं की गई, न ही कभी सरकार की निगाह इसमें पड़ी है। गौरतलब है कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।

Author

Leave a Reply