Spread the love

कोलकाता l जलसूत्र और 24×7 ताज़ा समाचार के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा सम्मान 2025 का आयोजन किया गया। इस बाबत न्यूटाउन सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति को बेस्ट पंडाल कैटेगरी में दुर्गा सम्मान से नवाज़ा गया। वहीं, ईको-फ्रेंडली पूजा कैटेगरी में ग्रीन मॉल की पूजा को दुर्गा सम्मान से सम्मानित किया गया.

इस वर्ष अभिनेता एवं निर्देशक नारायण रॉय और एडवोकेट मिंटू चक्रवर्ती ने निर्णायक मंडल में जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को बेहतर बनाने में एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स और ग्लोरीज़ ऑफ इंडिया ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इनमें किशन कुमार अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, महुआ चक्रवर्ती और ग्रीन गुरु दिनेश रावत विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।

आपको बता दें, दुर्गा पूजा परिक्रमा को 25 सितम्बर, यानी गुरुवार को अंजाम दिया गया. न्यू टाउन सर्वजनीन दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त सचिव पियूष रंजन घोष, वालंटियर माया हालदार, कन्वेनर कस्तूरी विश्वास और कन्वेनर शुभदीप दत्ता ने दुर्गा सम्मान मिलने पर अत्यंत खुशी जताई. वहीं निर्णायक मंडल में जज की भूमिका निभा चुके एडवोकेट मिंटू चक्रवर्ती और अभिनेता नारायण रॉय और मी एन्ड माय फ्रेंड्स के सर्वेसर्वा किशन अग्रवाल ने कहा न्यूटाउन सर्वजनीन दुर्गोत्सव समिति ने अपने हर एक डिपार्टमेंट में बढ़िया काम किया है.

वहीं ग्रीन मॉल के सर्वेसर्वा ग्रीन गुरु दिनेश रावत ने दुर्गा सम्मान मिलने पर अपार खुशी जताई. उन्होंने कहा, ग्रीन मॉल के मां प्रकृति मन्दिर की पूजा को सराहा गया है, इसलिए मुझे बेहद खुशी है. दूसरी तरफ एडवोकेट मिंटू चक्रवर्ती, अभिनेता और निर्देशक नारायण रॉय और मी एन्ड माय फ्रेंड्स के सर्वे-सर्वा किशन अग्रवाल ने ग्रीन माल की इको फ्रेंडली पूजा के लिए ग्रीन गुरु दिनेश रावत की खूब प्रशंसा की.

Author

Leave a Reply