टीटीएफ कोलकाता में गोवा के स्टॉल का जलवा

कोलकाता l कोलकाता में चल रहे ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) में गोवा पर्यटन विकास निगम ने अपनी विशिष्ट और समृद्ध विरासत के साथ शानदार उपस्थिति दर्ज करायी. फेयर के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 24×7 ताज़ा समाचार से बातचीत के दौरान गोवा सरकार के पर्यटन विभाग के उप-निदेशक, धीरज आर. वागले ने कहा, ट्रैवेल एन्ड टूरिज़्म फेयर का जो प्लेटफार्म है, वह काफी बड़ा है. यहां हिस्सा लेने की बदौलत हमें कई ट्रैवेल एजेंट्स, होटेलियर्स और इंडस्ट्री लीडर्स से मिलने का अवसर मिल रहा है. दूसरा मकसद यह है कि हम गोवा को 365 दिनों के गंतव्य के रूप में पेश करना चाहते हैं. यह बताना चाहते हैं कि गोवा हमेशा से एक अलग तरह का अनुभव रहा है.

वागले कहते हैं, सितम्बर महीने में पूरे भारतवर्ष में दुर्गा पूजा मनाई जाएगी. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि गोवा में भी बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं और वे दुर्गा पूजा मनाते हैं. यहां तक कि मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीनिवास डेम्पो की अगुवाई में गोवा में दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है. इसलिए हम पूरे भारतवर्ष के लोगों से आह्वान करना चाहते हैं कि आप यहां आये और हमारे साथ इस पर्व को साझा करें.
वागले का कहना है, गोवा का दूधसागर फॉल्स काफी फ़ेमस है जहां हिंदी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग हुई थी. इसके अलावा गोवा में 11 और वाटर फाल्स हैं, जहां गोवा पर्यटन विकास निगम की ओर से हर टूरिस्ट को इतवार के दिन ट्रैकिंग एक्सपीडिशन पर लेकर जाया जाता है. दूसरी तरफ गोवा में मादेई नदी में रिवर राफ्टिंग एक लोकप्रिय मानसून गतिविधि है. यह नार्थ गोवा में है. वैसे गोवा में बंजी जम्पिंग भी एक रोमांचक खेल के रुप में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है.