रुपशा ने बिरयानी एन्ड बियॉन्ड के नये आउटलेट का किया उद्घाटन
शुक्रवार को बारुईपुर में बिरयानी एन्ड बियॉन्ड के नये आउटलेट का उद्घाटन करतीं अभिनेत्री रुपशा चक्रवर्ती, संग हैं बिरयानी एन्ड बियॉन्ड के कर्णधार सुष्मिता साहा, सहित अन्य लोग. मौके पर सुष्मिता साहा ने कहा, हमारी बिरयानी सबसे अलग है, क्योंकि हमलोग बिरयानी की सुगंध पर ही नहीं बल्कि स्वाद पर भी जोड़ देते हैं.
