शादी के लिए परफेक्ट स्पॉट साबित हो सकता है जेयर लॉन्स

0
Spread the love

पलता l अगर आप शादी के लिए इको फ्रेंडली जगह की तलाश में हैं, तो जेयर लॉन्स आपके लिए परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है. यह जगह पलता स्टेशन के ठीक पास है, जहां आपको हरियाली के सिवाय कुछ भी नज़र नहीं आएगी. आपको बता दें, जेयर लॉन्स, जेयर एंड कम्पनी की एक इकाई है.

शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जेयर लॉन्स की क्रियेटिव हेड शिवानी मोदी ने कहा, वेडिंग इवेंट्स के लिए इस जगह को अगले एक महीने के भीतर इस तरह से विकसित किया जाएगा, जिसे देख लोग दंग रह जाएंगे.

दूसरी तरफ जेयर एंड कम्पनी के निदेशक विश्वनाथ मोदी ने कहा, इस प्रॉपर्टी के अंदर 2 लॉन बनेगा. एक में 800 लोग एक साथ एन्जॉय कर पाएंगे और दूसरे में 300 लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले पाएंगे.

उन्होंने आगे कहा, जेयर लॉन्स सिर्फ शादी के कार्यक्रम के लिए ही नहीं बल्कि कार्पोरेट इवेंट्स, पिकनिक, बर्थ-डे, एनिवर्सरी इत्यादि के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है.

मौके पर उपस्थित जेयर लॉन्स के मैनेजर अशोक मुखर्जी ने कहा, दरअसल यह एक बहुत बड़ी खूबसूरत प्रॉपर्टी है. यहां साढ़े तीन बीघा जमीन में एक तालाब है, जिसे हम बोटिंग के लिए डेवेलोप करेंगे.

उन्होंने आगे कहा, आगामी 15 फरवरी 2026 से बुकिंग लिया जाएगा.

Author

Leave a Reply