इस पूजो, मैरिको लिमिटेड के निहार नैचुरल्‍स ने मैडॉक्‍स स्‍क्‍वैयर, कोलकाता में लगभग 300 नारियलों से दुर्गा मां की एक अनूठी मूर्ति का निर्माण किया

Spread the love

कोलकाता, 19 अक्‍टूबर 2023: निहार नैचुरल्‍स ने इस दुर्गा पूजो फेस्टिवल में मां दुर्गा के प्रति एक अनूठा सम्‍मान अभिव्‍यक्‍त किया है। ग्राहकों का दिल से आभार जताने और उनके साथ अपने रिश्‍तों को मजबूत करने के उद्देश्‍य के साथ, पूर्वी भारत में मैरिको के एक प्रमुख हेयर ऑयल ब्रांड ने कोलकाता के मैडॉक्‍स स्‍क्‍वैयर में दुर्गा मां की 10 फुट की एक खूबसूरत मूर्ति का अनावरण किया है। इस आकर्षक प्रतिमा को लगभग 300 नारियलों से तैयार किया गया है, जोकि निहार नैचुरल्‍स हेयर ऑयल की एक प्रमुख सामग्री है। ब्रांड के इस पंडाल का उद्घाटन 18 अक्‍टूबर 2023 को बंगाली टीवी स्‍टार दिव्‍यानी मोंडल द्वारा किया गया, जिन्‍होंने इस बेमिसाल उत्‍सव की शुरूआत की।

पंडाल में आने वाले आगंतुकों को इस आकर्षक प्रतिमा के दर्शन के अलावा एक निहार नैचुरल्‍स हेयर केयर एक्‍सपीरिएंस में शामिल होने का मौका मिला। ब्रांड ने एक हेयरडू बूथ लगाया था, जिसका नेतृत्‍व टॉलीवुड की एक सर्वाधिक प्रतिष्ठित सेलीब्रिटी जॉली चंद्रा द्वारा किया गया। यहां आने वाले लोगों को जॉली की टीम के कुशल विशेषज्ञों द्वारा एक कॉम्‍प्‍लीमेंटरी हेयरडु सेशन का उपहार दिया गया। यह हेयरस्‍टाइलिंग बूथ 23 अक्‍टूबर 2023 तक चलेगा।

मां दुर्गा की एक अनूठी मूर्ति के दर्शन हेतु आगंतुकों का रोमांच बढ़ाने और उन्‍हें आकर्षित करने के लिये निहार नैचुरल्‍स ने कोलकाता के 50 रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में 14 और 15 अक्‍टूबर को ब्रांडेड कियोस्‍क स्‍थापिये किये थे। इन कियोस्‍क में आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया और इसमें मशहूर बंगाली अभिनेत्री श्‍वेता भट्टाचार्य ने उपस्थिति दर्ज की एवं कार्यक्रम की शोभा एवं सुर्खियों को बढ़ाया।

निहार नैचुरल्‍स आपके उत्‍सव की चमक को और बढ़ाने के लिए निहार केश उत्‍सव कॉन्‍टेस्‍ट भी लेकर आया है। आप भी इस उत्‍सव में भाग लीजिये। निहार नैचुरल्‍स बॉटल के साथ अपने सुंदर बालों की फोटो 7605033220 पर व्‍हाट्सऐप कीजिये और निहार के नये विज्ञापन* में शामिल होने का मौका पाईये। एंट्रीज 25 अक्‍टूबर तक खुली हुई हैं। वास्‍तव में कुछ स्‍पेशल का हिस्‍सा बनने का मौका पाने के लिए अभी भागीदारी कीजिए।

नियम एवं शर्तें लागू।

नियम एवं शर्तों की जानकारी के लिये @niharnaturals इंस्‍टाग्राम के बायो में लिंक को देखें। कॉन्‍टेस्‍ट 14 अक्‍टूबर 2023 से 28 अक्‍टूबर 2023 तक चलेगा।


Author