रोहन और संयुक्ता की फ़िल्म कर्कट का ट्रेलर और म्यूज़िक जारी

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l बृहस्पतिवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में शौभिक दे निर्देशित फिल्म ‘कर्कट‘ का ट्रेलर और म्यूज़िक फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में आर्यन भौमिक, संयुक्ता चक्रवर्ती और रोहन भट्टाचार्या ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म में म्यूज़िक सोमरिक दिंदा ने दिया है. इस फ़िल्म के निर्माता सौमेन चटर्जी हैं.

मौके पर उपस्थित फ़िल्म के निर्देशक शौभिक दे ने कहा, यह पूरी तरह से एक पारिवारिक फ़िल्म है. जब एक लड़का अपने माता-पिता को छोड़कर बाहर चला जाता है और फिर वह किस तरह से अपनी निजी जिंदगी को चलाते हुए अपने माता-पिता को सम्भलता है, पूरी फिल्म की कहानी इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है.

यह पूछने पर कि फ़िल्म कब रिलीज़ हो रही है, शौभिक ने कहा, जनवरी महीने के अंत तक फ़िल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.


दूसरी तरफ फ़िल्म की नायिका संयुक्ता ने कहा, यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है.

Author

You may have missed