मुम्बई में होता तो सबसे पहले मां को ही गुलाल लगाता: किंगशुक गुण

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l प्रसिद्ब फ़िल्म निर्माता किंगशुक गुण का कहना है कि प्रत्येक वर्ष होली के दिन मुम्बई में मेरी माँ को ही मैं सबसे पहले मैं गुलाल लगाया करता हूँ. चूंकि मैं अभी कोलकाता में हूँ, तो यह मुमकिन ना हो पायेगा. जी हां, सोमवार को नरेन्द्रपुर स्थित सोनारतरी में आयोजित किंग्स मैनिया होली उत्सव-2024 के दौरान किंगशुक ने उपरोक्त बातें कही. दरअसल प्रत्येक वर्ष वे महानगर में पूरी टॉलिवुड फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर होली उत्सव का आयोजन करते हैं, जहां अमूमन 1000 से भी ज़्यादा लोगों को शिरकत करते देखा जाता है.

मौके पर जब किंगशुक से यह पूछा गया कि आप मुम्बई में रहते हैं और वहीं से आप अपना बिजनेस भी ऑपरेट करते हैं, फिर कैसे कोलकाता में ऐसा आयोजन करते हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, मैं हमेशा दिमाग से नहीं बल्कि दिल से सोचता हूँ. हर किसी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूँ. और इसी वजह से लोगों का प्यार मुझे यहां खींच लाती है.

इस साल किंग्स मैनिया होली उत्सव में नया क्या देखने को मिलेगा, पूछने पर किंगशुक ने कहा, फ़ोक सिंगर इलामा, कौशिक रॉयचौधरी, के श्रीजाता, तन्मय साधक, माधुरी दे जैसे कई दिग्गज सिंगर आज मंच पर शिरकत करने वाले हैं. इसके अलावा हर्बल कलर्स, स्वादिष्ट व्यंजन, ठंडाई इत्यादि इस उत्सव की शान बढाने वाले हैं.

इस अवसर पर अभिनेत्री चन्द्राणी दास, सुमना दास, श्रीजनी मित्रा, अनन्या गुहा,अभिनेता देबराज मुखर्जी, दीपंजन भट्टाचार्या, राणा मित्रा, कौशिक चक्रवर्ती, जयजीत बनर्जी, निर्देशक पार्थ सारथी जोआरदार, शिलादित्य मौलिक, फ़िल्म निर्माता पवन कनोरिया, प्रदीप चुरिवाल, म्यूजिशियन अभिषेक बसु, पीआर एग्जेक्युटिव देबश्री दत्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

छायाकार : प्रोसेनजीत विश्वास

Author

You may have missed