पाका देखा फ़िल्म का ट्रेलर हुआ जारी, 2 सितंबर को रिलीज होगी फ़िल्म

Spread the love

पाका देखा में सोहम को सुष्मिता संग इश्क़ लड़ाते देखा जाएगा

कोलकता,(नि.स)l गत शुक्रवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रेमेंदु विकास चाकी निर्देशित बांग्ला फ़िल्म पाका देखा का ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में लांच कर दिया गया है. इस फ़िल्म में सोहम चक्रवर्ती, सुष्मिता चटर्जी, सुमन्त मुखर्जी, दोलोन रॉय और लाबोनी सरकार हैं. वहीं अन्य भूमिका में दीपंकर दे, खराज मुखर्जी और अभिजीत गुहा हैं. सोहम्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है. इस फ़िल्म के निर्माता सोहम चक्रवर्ती हैं. आगामी 2 सितंबर को रिलीज होगी फ़िल्म.


फ़िल्म की कहानी जय (सोहम) और तियाशा (सुष्मिता) की है. जय एक बैंक में कार्यरत है. वह काफी पंक्चुअल, रिस्पांसिबल और ज़िंदगी को बैलेंस करते हुए चलनेवालों में से है. दूसरी तरफ तियाशा आईटी सेक्टर में कार्यरत है. अत्यधिक काम के दबाव की वजह से वह निजी जिंदगी में कुछ भी बैलेंस नहीं कर पाती है. खैर कुछ भी हो इत्तेफाक से दोनों की मुलाकात होती है. आगे चलकर दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. इधर तियाशा के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी जय से ही हो. आगे चलकर बात छेका (शादी को सुनिश्चित करने वाला रस्म) तक पहुंच जाती है। अब आगे क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी.

सोहम चक्रवर्ती

ट्रेलर लॉंचिंग के मौके पर सोहम ने कहा, इस फ़िल्म में काफी
इमोशनल सीन हैं जो आपको भावुक कर देगी। साथ ही साथ कॉमेडी एलिमेंट्स भी रखे गये हैं, जो आपको हंसने पर भी मजबूर करेगी.

मेरी फिल्म में वास्तविक घटनाएं ही विलेन का काम करती है. और इस फ़िल्म में मैंने एक पारिवारिक समस्या को बखूबी उठाया है, जिसे लेकर फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है, जी हां, मौके पर फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए निर्देशक प्रेमेंदु बिकास चाकी ने उपरोक्त बातें कही.

सुष्मिता चटर्जी

दूसरी तरफ सुष्मिता ने कहा, मेरे किरदार को भली भांति तैयार करने के लिए सोहम ने मेरी काफी मदद की है

Author

You may have missed